लखनऊ: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से ही पूरे पाकिस्तान में हिंसा का माहौल बन गया है। इमरान खान की गिरफ्तारी से नाराज पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थक पेशावर, इस्लामाबाद समेत कई शहरों में आगजनी और तोड़फोड़ कर हिंसा फैला रहे हैं। हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत की जानकारी मिली है। दूसरी ओर पाकिस्तान के पूर्व गवर्नर और पीटीआई लीडर ओमर चीमा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। ओमर चीमा की गिरफ्तारी की जानकारी एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने दी है।
गर्वनर के घर में लगाई आग तो फौजियों के घर में तोड़फोड़
बता दें, पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने देर रात रावलपिंडी के आर्मी हेडक्वार्टर में तोड़फोड़ की। लाहौर में गर्वनर हाउस, आर्मी कमांडर का घर जला दिया और कई फौजी अफसरों के घर हमले किए गए। कराची के कैंट एरिया में भी हिंसात्मक घटनाएं हुईं। पाकिस्तानी अखबार डॉन की खबर के मुताबिक, हिंसा के चलते पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। राजधानी इस्लामाबाद, पंजाब प्रांत और पेशावर में धारा 144 लगाई गई है। साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान में सभी प्राइवेट स्कूलों ने स्कूल बंद रखने का फैसला किया है।
आज कोर्ट में पेश होंगे इमरान, हेडक्वार्टर में होगी सुनवाई
भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तारी के बाद आज बुधवार को इमरान खान को कोर्ट में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार इमरान खान के केस में आज सुनवाई होगी। बताया जा रहा है कि सुनवाई के लिए पूर्व पीएम को जांच एजेंसी एनएबी कोर्ट या ज्यूडिशियल कॉन्प्लेक्स नहीं लाया जाएगा, इसकी जगह इस्लामाबाद पुलिस हेडक्वार्टर में ही सुनवाई होगी। पाकिस्तान सरकार ने ऐसा इमरान खान की सुरक्षा के तहत किया है। सरकार का कहना है कि इमरान खान की जान को खतरा हो सकता है इसलिए ये फैसला लिया गया है।
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में हुई गिरफ्तारी
बता दें, इमरान खान को जांच एजेंसी एनएबी के ऑर्डर पर पाकिस्तान रेंजर्स ने मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार किया था। इमरान हाईकोर्ट में दो मामलों में जमानत के लिए पहुंचे थे, जहां पाकिस्तान रेंजर्स ने इमरान खान को हिरासत में ले लिया। इसके बाद इमरान खान को पूछताछ के लिए रावलपिंडी में एनएबी के हेडक्वार्टर में शिफ्ट किया गया था। अगले 4-5 दिन तक जांच एजेंसी एनएबी की कस्टडी में रहेंगे। ये गिरफ्तारी अल कादिर यूनिवर्सिटी स्कैम केस में की गई है। उन पर अरबों रुपए के घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है।
यह भी पढ़ें: यूपी में पिछले साल के मुकाबले इस बार बढ़ी 2.5 गुना शराब की बिक्री