पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी, कहा- भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी खबर

0

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अप्रैल महीने में 1.87 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड माल एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह को भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए ‘अच्छी खबर’ बताया है. वित्त वर्ष 2023-24 के पहले महीने अप्रैल में जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी खबर. टैक्स की कम दर के बावजूद टैक्स कलेक्शन बढ़ना जीएसटी की सफलता को बताता है. यह बताता है कि जीएसटी ने एकीकरण और अनुपालन को किस तरह बढ़ाया है.’

बता दें कि जुलाई, 2017 में जीएसटी सिस्टम लागू होने के बाद से सबसे ज्यादा टैक्स कलेक्शन का पिछला रिकॉर्ड 1.68 लाख करोड़ रुपये था जो पिछले साल अप्रैल में बना था.

वित्त मंत्रालय ने आकड़ें जारी कर दी जानकारी

वित्त मंत्रालय ने सोमवार को अप्रैल, 2023 के टैक्स कलेक्शन के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि पिछले महीने सकल जीएसटी संग्रह 1,87,035 करोड़ रुपये रहा. इसमें केंद्रीय जीएसटी (CGST) 38,440 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (SGST) 47,412 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी (IGST) 89,158 करोड़ रुपये रहा. इसमें 12,025 करोड़ रुपये (आयातित वस्तुओं पर प्राप्त 901 करोड़ रुपये समेत) का सेस भी शामिल है.’

पिछले साल के मुकाबले 22 फीसदी ज्यादा का जीएसटी कलेक्शन

मंत्रालय ने बताया कि, ‘ एक साल पहले इसी महीने की तुलना में इस साल अप्रैल, 2023 के महीने में जीएसटी कलेक्शन 12% अधिक रहा है. इस दौरान घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात समेत) से मिलने वाला कर राजस्व साल भर पहले की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है. वहीं वित्त वर्ष 2022-23 में जीएसटी का कुल कलेक्शन 18.10 लाख करोड़ रुपये रहा था, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक है.

जीएसटी कलेक्शन पर उद्योग मंडल एसोचैम के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि अप्रैल में रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह वित्त वर्ष 2023-24 की एक शानदार शुरुआत है. उन्होंने कहा, ‘उपभोक्ता मांग में तेजी के साथ जीएसटी संग्रह का आंकड़ा देश की अर्थव्यवस्था की मजबूत वृद्धि का संकेत है.

 

Also Read: कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 171. 5 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की गई

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More