कोरोना से बड़ी राहत! पिछले 24 घंटे में आए 4282 नए केस, 14 की मौत
वाराणसी: देश में पिछले महीने कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली थी. ऐसे में लोगों में एक बार फिर इसका डर दिखने लगा था. अब इस मोर्चे पर राहत की खबर है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों पर ब्रेक लगता हुआ दिखाई दे रहा है. देश में कोरोना के दैनिक मामलों में धीरे-धीरे ही सही लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4282 नए मामले सामने आए हैं.
#COVID19 | India reports 4,282 new cases and 6,037 recoveries in the last 24 hours; the active caseload stands at 47,246.
(Representative image) pic.twitter.com/XO9gWG7Uh0
— ANI (@ANI) May 1, 2023
स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 47,246 हो गई है. वहीं 6037 लोग ठीक हुए हैं, जबकि, 14 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है. इससे पहले रविवार को देश में कोरोना के 5874 नए केस सामने आए थे जबकि 25 लोगों की मौत हुई थी. आंकड़ों के लिहाज से बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए दैनिक मामले में 1592 की गिरावट दर्ज हुई है. देश में 25 दिन बाद 5 हजार से कम नए केस मिले हैं. इससे पहले 4 अप्रैल को कोरोना के 4,435 नए केस मिले थे.
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति…
-अभी कुल एक्टिव केस- 44 हजार 246
-अबतक कुल संक्रमित- 4 करोड़ 49 लाख 49 हजार 671
-अबतक कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 43 लाख 70 हजार 878
-अबतक कुल मौतें- 5 लाख 31 हजार 547
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, डेली पॉजिटिव रेट इस समय 4.92 फीसदी तो वीकली पॉजिटिव रेट 4.00 प्रतिशत है. वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.11 प्रतिशत शामिल है. कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.71 फीसदी पहुंच गया है. जबकि मृत्यु दर 1.18 फीसदी पर बरकरार है. मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक करीब कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.
Also Read: Karnatak Chunav: साल में मिलेगी तीन रसोई गैस फ्री, जानें क्या बीजेपी का घोषणा पत्र