वीवो कंपनी का ये शानदार फोन काम कीमत में हुआ लॉन्च
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपना नया Vivo Y78 Plus 5G फोन को लॉन्च कर दिया है। यह Vivo के Y सीरीज में पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसे कंपनी ने कर्व्ड स्क्रीन के साथ पैक्ड किया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी अपने यूजर्स को कई शानदार फीचर्स दे रही है। जो इससे पहले के मॉडल में शामिल नहीं किया गया था। आइए आपको आगे इसके फीचर्स और कीमत के बारें में बताते हैं।
Vivo Y78 Plus Images Leaked#vivo #VivoY78Plus #Android #news #smartphones #like4like #likeforlike #follow4follow #techblog #technews #futuretechnology #socialmedia #innovation #apple #iPhone #5G #iOS #world #gadgets #engineeringhttps://t.co/OtEi6Ng2Y9 pic.twitter.com/DirlyCrScS
— TechnoBugg (@TechnobuggTweet) April 13, 2023
Vivo Y78 Plus 5G के फीचर्स…
Vivo के इस नए स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच की OLED स्क्रीन मिल रही है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आ रहा है। यह स्मार्टफोन 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आपको मिलेगा। इसी के साथ आपको इस फोन में 12 GB तक रैम और 256 GB तक की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रहा है। वहीं इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो आपको इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर के साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी यूजर्स को मिलेगा। वहीं इस को हाई स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस किया गया है।
Vivo Y78+ 5G का कलर और कीमत…
Vivo के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन Y78+ 5G के 3 वेरिएंट को कंपनी ने लॉन्चिंग के दौरान पेश किया है। वहीं इसकी कीमत की बात करें तो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत CNY 1,599 यानि कि, लगभग 19,029 रुपये, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत CNY 1,799 यानि कि, 21,409 रुपये, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत CNY 1,999 यानि कि, 23,790 रुपये है। इसी के साथ यूजर्स को इस फोन में गोल्ड, ब्लैक और Sky Blue तीन कलर ऑप्शन मिल रहे हैं। आपको बता दें, कंपनी अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को भारतीय बाजारों में कब तक उतारेगी इसका खुलासा नहीं किया गया है।
Also Read: मारुती ने ग्राहकों का इंतजार किया खत्म, Maruti Suzuki Fronx हुई लॉन्च, जानें कीमत व क्षमता