एक ऐसा ग्रह जहां एक वर्ष होता है 84 वर्ष के बराबर

0

नासा का सबसे शक्तिशाली स्पेस टेलिस्कोप जेम्स वेब ने फिर एक बार कमाल कर दिखाया है। दरअसल जेम्स वेब ने ‘यूरेनस’ ग्रह की एक अद्भुत तस्वीर खींचीं है। जिसमें बर्फ के विशालकाय रिंग सिस्टम, ग्रह के चमकीले चंद्रमा और इसके गतिशील वातावरण को बड़े विस्तार से देखा जा सकता है। बीते 6 फरवरी को यह तस्वीर जेम्स वेब ने खींची थी। इससे पहले JWST ने सौर मंडल के एक अन्य बर्फीले ग्रह नेप्च्यून की भी इसी तरह की अद्भुत फोटो कैप्चर की थी. स्पेस में दिलचस्पी रखने वाले अमेरिकी अरबपति बिजनसमैन एलन मस्क ने भी इस तस्वीर की तारीफ की है. बता दे कि यूरेनस हमारे सौरमंडल का सातवां ग्रह है जिसे हिंदी में अरुण ग्रह जाता है।

यूरेनस की नई तस्वीर प्लैनेट के 13 ज्ञात छल्लों में से 11 को दिखाती है जिनमें से कुछ इतने ज्यादा चमकीले हैं कि वे काफी हद तक एक-दूसरे के साथ मिल जाते हैं। खगोलविद इस तथ्य से हैरान हैं कि JWST का नियर इन्फ्रारेड कैमरा (NIRCam) उपकरण इतना संवेदनशील है कि उसने यूरेनस के धूल भरे छल्लों में से दो को कैप्चर कर लिया। अभी तक इन धुंधले छल्लों को सिर्फ दो अन्य खगोलीय आंखों से देखा गया है। पहला Voyager 2 स्पेसक्राफ्ट ने, जो 1986 में यूरेनस से गुजरा था और दूसरा हाल ही में केक ऑब्जर्वेटरी के एडवांस्ड एडेप्टिव ऑप्टिक्स ने।

यूरेनस की तस्वीर बदलती दुनिया की तस्वीर…

जब साल 1986 में वोयजर 2 स्पेसक्राफ्ट यूरेनस के पास के होकर गुज़रा था तो उसके कैमरे में यूरेनस की नीली-हरी बॉल जैसी तस्वीर दिखाई दी थी। इसमें रोशनी के छल्ले नहीं दिखाई दिए थे। लेकिन JWST की यह नई तस्वीर बिल्कुल विपरीत है। यह तस्वीर एक गतिशील और बदलती दुनिया की प्रतीक है। JWST तस्वीर को दो फिल्टर्स के डेटा को मिलाकर बनाया गया था जिन्हें क्रमशः नीले रंग और नारंगी हाइलाइट्स के रूप में देखा जा सकता है।

एक साल होता है 84 साल के बराबर….

फोटो की तारीफ करते हुए स्पेसएक्स के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्विटर पर इसे ‘यूरेनस की अब तक की सबसे बेहतरीन तस्वीर’ करार दिया। सौर मंडल में यूरेनस की एक अनोखी कक्षा है। JWST ने यूरेनस के 27 ज्ञात चंद्रमाओं में से छह को कैप्चर करने में कामयाबी हासिल की। ये चंद्रमाओं में सबसे चमकीले हैं। पृथ्वी से अत्यधिक दूर होने के कारण यूरेनस को लेकर बेहद कम जानकारी उपलब्ध है। रहस्यों से भरा यह ग्रह 84 साल में सूर्य का एक चक्कर पूरा कर पाता है।

Also Read: Explainer: ग्लोबल इकोनॉमी में ‘आरबीआई’ की बादशाहत कायम

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More