नेमार को फ्रांसीसी क्लब से मिला प्रस्ताव महंगा नहीं : मोरिन्हो
मैनचेस्टर युनाइटेड के कोच जोस मोरिन्हो को नहीं लगता कि नेमार को फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन से मिला प्रस्ताव महंगा है। जर्मेन क्लब से नेमार को कथित रूप से रिकॉर्ड प्रस्ताव मिला।
read more : लोकतंत्र की हत्या की जा रही : राज बब्बर
मोरिन्हो ने बुधवार रात मैनचेस्टर युनाइटेड के साम्पडोरिया के खिलाफ खेले गए मैच के बाद यह बयान दिया। इस मैच में युनाइटेड ने 2-1 से जीत हासिल की थी।
हमने जब इतनी ही राशि पॉल पोग्बा के साथ करार के लिए दी थी…
‘ईएसपीएनएफसी’ के अनुसार, मोरिन्हो ने अपने बयान में कहा, “हमने जब इतनी ही राशि पॉल पोग्बा के साथ करार के लिए दी थी, तो मैंने कहा था कि यह बहुत ज्यादा नहीं है। महंगे वह होते हैं, जो एक निश्चित स्तर के साथ एक विशिष्ट गुणवत्ता के साथ प्राप्त होते हैं। मुझे लगता है कि नेमार भी उसी राशि में जा रहे हैं, तो यह ज्यादा नहीं है।”बार्सिलोना ने बुधवार को इस बात का खुलासा किया था कि नेमार की इच्छा जर्मेन क्लब में जाने की है, जिसने स्टार खिलाड़ी के लिए 22.2 करोड़ यूरो (26.295 करोड़ डॉलर) का प्रस्ताव रखा था। मुझे लगता है कि नेमार भी उसी राशि में जा रहे हैं, तो यह ज्यादा नहीं है।
नेमार एक मजबूत खिलाड़ी हैं
यह राशि 12 माह पहले युनाइटेड में शामिल हुए पोग्बा के लिए दी गई राशि से दोगुनी है। मोरिन्हो ने कहा कि नेमार एक मजबूत खिलाड़ी हैं। यह उनके प्रदर्शन का परिणाम है। मोरिन्हो ने कहा कि वह ‘ट्रांसफर विंडो’ के बंद होने से पहले एक और खिलाड़ी के साथ करार करना चाहेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)