क्यों न्यूजीलैंड में आते है इतने भूकंप के झटके, जानें इसके पीछे का कारण
न्यूजीलैंड में हर साल इतने भूकंप के झटके आते है जिसके अकड़े मात्र ही किसी को डराने के लिए काफी है. क्योकि यहां हार साल छोटे-बड़े सारे मिला के 20,000 से ज्यादा भूकंप आते है. यहीं कारण है कि यूजीलैंड को भूकंप की धरती भी कहा जाता है. बृहस्पतिवार को आए तेज भूकंप के बाद अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी है. इससे स्थानीय लोगों में डर और बढ़ गया है.
बृहस्पतिवार सुबह आए भूकंप का केंद्र धरती के अंदर 10 किमी था. इसके बाद यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने न्यूजीलैंड के उत्तर पर मौजूद केरमाडेक द्वीप क्षेत्र में 300 किमी तक सुनामी आने का अलर्ट जारी कर दिया. अब सवाल ये है कि यहां इतने भूकंप क्यों आते हैं? दरअसल, न्यूजीलैंड की धरती के नीचे प्रशांत क्षेत्र और ऑस्ट्रेलिया की टेक्टोनिक प्लेटें ‘ओटिएरोआ’ बहुत ज्यादा संख्या में मौजूद हैं.
न्यूजीलैंड में भूकंप आने का कारण…
न्यूजीलैंड की धरती के अंदर मौजूद ये टेक्टोनिक प्लेटें एकदूसरे से टकराती रहती हैं. कई बार इन प्लेटों में इतनी तेज टक्कर होती है कि धरती के अंदर धमाका हो जाता है. इन्हीं धमाकों के कारण न्यूजीलैंड में हर साल हजारों की संख्या में भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. देश में प्रकाशित होने वाले जर्नल जीएनएस साइंस में छपे एक लेख में बताया गया है कि, टेक्टोनिक प्लेटों के टकराने से ऊर्जा पैदा होकर इकट्ठी हो जाती है. यही ऊर्जा जब अपने लिए जगह बनाती है तो भूकंप आने लगते हैं.
कैलिफोर्निया और न्यूजीलैंड की सीमाएं पैसिफिक प्लेट का हिस्सा हैं. पैसिफिक प्लेट घड़ी की सुइयों की दिशा के उलटी ओर घूमती हैं. ये प्लेटें अमेरिकी महाद्वीप क्षेत्र की प्लेटों से टकराती रहती हैं. जब-जब इनमें तेज टकराव होता है, तब भूकंप आता है. कई बार ये इतना तेज होता है कि लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर देता है.
दूसरे देशों के मुकबले होता है कम खतरा…
न्यूजीलैंड में आने वाले भूकम्पों का असर जापान और टर्की समेत कई दूसरे देशों के मुकाबले कम खतरनाक होते है. फिर भी जब-जब धरती हिलती है, लोगों को अपनी जिंदगी खत्म होने का अहसास होता है. इसके पहले 4 मार्च को इसी क्षेत्र में 6.9 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र धरती के अंदर 152 किमी था. तब सुनामी को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई थी.
न्यूजीलैंड में भूकंप के बाद बचाव मानकों के पालन का सुझाव जारी कर दिया था. न्यूजीलैंड के मेट्रोलॉजी ब्यूरो ने एक ट्वीट कर बताया कि केरमडेक द्वीप क्षेत्र में आए भूकंप के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.
Also Read: क्यों मरने के बाद पानी में तैरती है बॉडी? जिंदा रहने पर जाती है डूब