राशिफल 13 मार्च 2023: जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन?

0

ग्रह-नक्षत्रों की चाल से जानिए सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन ? किसको मिलेगी ख़ुशी और किसको करना पड़ सकता है चुनौतियों का सामना. जाने अपना राशिफल ज्योतिष ज्योतिषी विमल जैन के अनुसार…

मेष- विचाराधीन योजना का कार्यरूप में परिणित, सामाजिक क्रियाकलापों की ओर अभिरुचि, आपसी प्रसन्नता, पारस्परिक सम्बन्धों में मधुरता, वैमनस्यता का समापन।

वृषभ- स्वास्थ्य सुधार पर, पुराने विवाद का हल पक्ष में, परिवार में उल्लासमय वातावरण, नौकरी में पदोन्नति, राजनैतिक लाभ का प्रयास सार्थक, आवागमन में अनुकूलता।

मिथुन- आज सायं 6/37 बजे तक निराशा, आरोग्य सुख में व्यतिक्रम, उलझनें, दुर्जनों से कष्ट, शेष समय योजना की पूर्ति के लिए बेहतर, आर्थिक उन्नति, आत्मिक शांति।

कर्क- आज सायं 6/37 बजे तक सफलता, व्यापार में धन निवेश, स्वनिर्णय हितकर, यात्रा का प्रसंग, शेष समय में परेशानी, अपेक्षित सहयोग का अभाव, धनहानि।

सिंह- कार्य व्यवसाय में परिश्रम के अनुरूप सफलता, परोपकार की भावना जागृत, राजकीय पक्ष से लाभान्वित, दाम्पत्य जीवन मधुर, सुसमाचार की प्राप्ति।

कन्या- भाग्योन्नति के नवीन आयाम सुलभ, स्वविवेक से लिया गया निर्णय हितकर, किसी आयोजन में सम्मिलित होने का सुअवसर, धार्मिक क्रियाकलापों में रुचि।

तुला- आज सायं 6/37 बजे तक समस्याएं प्रभावी, जोखिम से नुकसान, आत्मीयजनों से कटुता, शेष समय में सामयिक कार्य प्रगति पर, नवसम्पर्क का सुयोग।

वृश्चिक- आज सायं 6/37 बजे तक दिनचर्या व्यवस्थित, अधूरेकार्य पूर्णता की ओर, अकल्पित लाभ, शेष समय विपरीत, योजना पूर्ति में विलम्ब, विश्वासघात की आशंका।

धनु- परिस्थितियों में क्रमिक सुधार, नवयोजना के शुरुआत हेतु विचार-विमर्श, वैवाहिक अड़चनें समाप्त, भौतिक सुख के साधन।

मकर- आर्थिक व्यवसायिक पक्ष में सफलता, दूसरों के आश्वासनों से मानसिक राहत, प्रेमसम्बन्धों में अत्यधिक प्रगाढ़ता, दर्शनीय स्थलों की यात्रा।

कुम्भ- आज सायं 6/37 बजे तक समय प्रतिकूल, भाग्य में न्यूनता, किसी मुद्दे पर तनाव, आत्मीयजनों से कष्ट, शेष समय में कठिनाइयों का निवारण, सुयश की प्राप्ति।

मीन- आज सायं 6/37 बजे तक दिनचर्या व्यवस्थित, सफलता का सुयोग, कर्ज की निवृत्ति, ज्ञान-विज्ञान में रुचि, शेष समय में कार्यों में अड़चनें, यात्रा विफल।

Also Read: Kashi Vishwanath Temple: महंगा हुआ मंगला आरती का टिकट, एक मार्च से देने होंगे इतने रुपये

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More