पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी लेने पर बवाल, तोड़ी दोस्त की कार, 8 पर केस दर्ज
भारतीय टीम के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ एक बार फिर से चर्चा में हैं। हालांकि वे अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन इस बीच क्रिकेट के अलावा दूसरी बातों को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल पिछले दिनों पृथ्वी शॉ के दोस्त की कार पर हमला हुआ था, इसमें अब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पृथ्वी शॉ के जिस दोस्त की कार पर हमला हुआ था, वो बिजनेसमैन बताया जा रहा है और मामला सेल्फी लेने को लेकर हुए विवाद का है। पता चला है कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, पृथ्वी शॉ ने 2 लोगों के साथ सेल्फी ले ली थी। इसके बाद उनके साथ और भी लोग आ गए और फिर से सेल्फी लेने को कहने लगा। पृथ्वी ने इस बार इनकार कर दिया और कहा कि वे यहां अपने पर्सनल काम से आए हैं। इंडिया टुडे की खबर के अनुसार, शॉ के दोस्त आशीष सुरेंद्र यादव ने बताया कि इसके बाद उन पर हमला किया गया। फिर आरोपियों ने उनका पीछा किया और धमकी दी कि पैसे दो, नहीं तो उन्हें झूठे मुकदम में फंसा देंगे।
क्रिकेटर पृथ्वी शॉ और उसके दोस्त के साथ कुछ लोगों की बहस और झगड़ा हुआ। मामला 15 फ़रवरी की रात का है। शॉ सहारा स्टार मॉल में एक रेस्टोरेंट में डिनर के लिए गए थे। उनका फैन, एक लड़की उनके टेबल के पास फ़ोटो क्लिक करने लगे। इसको लेकर विवाद बताया जा रहा है।#PrithviShaw pic.twitter.com/qXzRi8Uutl
— Rahul Chauhan (@chauhanrahullll) February 16, 2023
आठ लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
ओशिवारा पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. शिकायत के मुताबिक जब आरोपियों ने सेल्फी को लेकर अधिक जोर दिया तो पृथ्वी शॉ के दोस्त ने होटल के मैनेजर को फोन कर दिया. इसके बाद मैनेजर ने आरोपियों को जाने को कहा. इसके बाद जब पृथ्वी शॉ होटल से बाहर निकले तो होटल के बाहर कुछ लोग बेसबॉल के डंडे लेकर वहां खड़े हुए थे. इस मामले में 2 आरोपियों की पहचान हो गई है.
Also Read: टीम इंडिया ने रचा कीर्तिमान, तीनों फॉर्मेट की बानी नंबर-1 टीम