Ekta Kapoor का फैंस को जोरदार झटका! ऑल्ट बालाजी के प्रमुख पद से दिया इस्तीफा
ओटीटी की क्वीन एकता कपूर ने हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर फैंस के साथ साझा की है। एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर ने शुक्रवार को अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से लोगों को शॉक्ड कर दिया। इस पोस्ट में एकता ने एलान किया कि उन्होंने अपने डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी के प्रमुख का पद छोड़ दिया है, इसे अब नई टीम को सौंप दिया है और अब से सारे ऑपरेशन वहीं देखेगी।
एकता-शोभा कपूर ने छोड़ी पोस्ट…
एकता की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर की गई प्रेस रिलीज में लिखा था कि आज आधिकारिक तौर पर एकता कपूर और शोभा कपूर ने ऑल्ट बालाजी कंपनी के प्रमुख के रूप में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। उनके पद छोड़ने का प्रक्रिया पिछले साल ही शुरू हो गई थी। ऑल्ट बालाजी के पास अब एक नई टीम है। दूसरे वेंचर्स पर ध्यान देने के लिए, एकता ने यह फैसला लिया है।
दूसरे प्रोजेक्ट पर देंगी ध्यान…
ऑल्ट बालाजी ने यह भी घोषणा की कि विवेक कोका कंपनी के नए चीफ बिजनेस ऑफिसर होंगे, ‘कंपनी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि विवेक कोका को ऑल्ट बालाजी का नया चीफ बिजनेस ऑफिसर बनाया गया है। श्री कोका के नेतृत्व में, ऑल्ट बालाजी का लक्ष्य उनके नक्शेकदम पर चलना है और अपने दर्शकों को हाई क्वालिटी , ओरिजनल कंटेंट देने के अपने मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड को जारी रखना है।’
लॉकअप सीजन 2 का क्या होगा…
इंस्टाग्राम पर घोषणा को शेयर करते हुए, एकता ने लिखा, ‘गुड लक टीम ऑल्ट। हम हमेशा आपकी पोस्ट शेयर करेंगे और जरूरी मदद करेंगे। आइए नए मैनेजमेंट का स्वागत करें।’ एकता की पोस्ट पर सोनम कपूर और सुजैन खान जैसे सेलेब्स ने भी रिएक्शन दिया। हालांकि, फैंस को अब चिंता सताने लगी है कि लॉकअप का सेकेंड सीजन आएगा कि नहीं?
Also Read: किसी का भाई किसी की जान शूटिंग हुई खतम, सलमान ने दिया खास अंदाज में फैंस को अपडेट