महिला सिपाही मर्डर केस में लव जिहाद एंगल: हिंदू बनकर हसन अरशद ने प्रेमजाल में फंसाया, फोटोज वायरल करने की दी धमकी और कर दी हत्या
बिहार में अपराधियों के हौसले कितने ज्यादा बुलंद है, इसकी बानगी उस वक्त सामने आई जब प्रभा भारती नाम की महिला सिपाही को हसन अरशद नाम के युवक ने अपने साथियों संग मिलकर खुलेआम बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी. बीते 8 फरवरी यानि बुधवार की रात करीब 09:00 बजे कटिहार कोढ़ा थाना क्षेत्र के भटवारा पंचायत के पास उस महिला सिपाही का गोली लगा हुआ शव मिला था, जिससे पूरे इलाके में सनसनी मच गयी. वहीं, बरामदगी के बाद जब शव को पोस्टमार्टम हाउस लाया गया तो प्रभा के परिजनों ने दिल दहलाने वाले खुलासे किये. परिजनों के मुताबिक, पुलिस में नौकरी करने के बावजूद उनकी बेटी प्रताड़ना का शिकार हो रही थी. खुद महकमे के लोग ही उसकी गुहार को अनसुना कर रहे थे.
लव जिहाद का एंगल…
हसन अरशद द्वारा महिला सिपाही को गोली मारने की घटना को लव जिहाद के रूप में भी देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि हसन अरशद ने हिंदू नाम बताकर उस महिला सिपाही को प्रेमजाल में फंसाया. प्रभा को जब असलियत का पता चला तो हसन ने उसके साथ की पर्सनल फोटो को वायरल करने की धमकी दी. हसन द्वारा ऐसे ब्लैकमेल करने पर प्रभा ने नाराजगी जाहिर की तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.
जानकारी के मुताबिक, महिला सिपाही प्रभा भारती मुंगेर जमालपुर की रहने वाली थी. छुट्टी के बाद वो अपने घर से कटिहार पुलिस लाइन लौट रही थी. इस दौरान कटिहार निवासी हसन अरशद ने गोली मारकर प्रभा की हत्या कर दी. प्रभा भारती कटिहार पुलिस लाइन में महिला सिपाही के तौर पर कार्यरत थी. प्रभा के सिर के पास दो गोली लगी थी. वारदात वाली जगह से पुलिस ने एक जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा भी बरामद किया. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि 6 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.
शादी का दबाव बनता था हसन…
इस मामले को लेकर बहन प्रतिभा ने बताया कि प्रभा के साथ फलका के रहने वाले छोटू उर्फ हसन अरशद ने नाम बदलकर प्रेम संबंध रचाया और शादी का दबाब डालने लगा. जब इस बात का पता प्रभा को चला तो उसने शादी से मना कर दिया. इसके बाद हसन प्रेम संबंध से जुड़े हुए कुछ निजी रिश्तों का फोटो वायरल कर प्रभा पर दबाव बनाने लगा. जब इस बात की शिकायत लेकर प्रभा अपने ही महकमे के बड़े अधिकारियों के पास गई तो विभाग उसे अनसुना कर दिया था.
ब्रेकअप के बावजूद तंग करता था हसन…
प्रतिभा के मुताबिक, ब्रेकअप होने के बावजूद हसन प्रभा को तंग करता था. जब वह मुंगेर से कटिहार लौट रही थी तब घेराबरी एनएच एनएच 81 बटवारा पंचायत भवन के पास गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. पीड़ित परिवार के तरफ से इस मामले में कुल 7 लोगों को आरोपी बनाते हुए इंसाफ की मांग की जा रही है. पूरे मामले पर कटिहार एसपी ने एक आरोपी के गिरफ्तारी की पुष्टि की है. इस मामले में छोटू उर्फ हसन अरशद, कादिर, मोनू, प्रियांश, दिग्गा, जाधव और सज्जाद को आरोपी बनाया गया है.