बेनजीर भुट्टो हत्या मामला: याचिका पर 5 साल बाद लाहौर हाई कोर्ट में सुनवाई, दिवंगत मुशर्रफ के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी

0

दुनिया की बड़ी महिला नेताओं में शुमार और पाकिस्तान की पहली महिला पीएम की जिम्मेदारी संभालने वाली बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में लाहौर हाई कोर्ट (एलएचसी) सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, बेनजीर भुट्टो की हत्या पर दायर हुई याचिका के करीब साढ़े पांच साल बाद लाहौर हाई कोर्ट सुनवाई करने जा रहा है.

लाहौर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मुहम्मद अमीर भट्टी द्वारा जस्टिस सदाकत अली खान और मिर्जा वकास रऊफ को एक विशेष डिवीजन बेंच में नियुक्त किया गया था. बेनजीर भुट्टो की हत्या मामले से जुड़ी 8 अपीलों की पीठ गुरुवार को सुनवाई करेगी. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों को मिले नोटिस में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष आसिफ जरदारी, दिवंगत जनरल (रिटायर्ड) परवेज मुशर्रफ और अन्य 5 आरोपी बेनजीर भुट्टो की हत्या के लिए दोषी पाए गए हैं.

हालांकि, इस मामले में परवेज मुशर्रफ को आरोपित किया गया था और उनकी स्थायी गिरफ्तारी के लिए वारंट भी जारी हुआ है. लेकिन, हाल में ही उनका इंतकाल होने के बाद उनके खिलाफ की गई अपील शायद खारिज हो सकती है.

गोली मारकर हुई थी बेनजीर भुट्टो की हत्या…

27 दिसंबर, 2007 को रावलपिंडी में एक हत्यारे ने बेनजीर भुट्टो को गोली मार दी और बाद में चुनाव के रैली के दौरान खुद को गोली मारकर उड़ा दिया. इस हमले में बेनजीर भुट्टो की मृत्यु हो गयी. उस हमले में 28 लोग मारे गए और 100 लोग घायल हुए थे. चुनावी रैली में लोगों को संबोधित करते समय कुछ मिनट में ही हमलावर ने बेनजीर भुट्टो पर हमला कर दिया. यह हमला रावलपिंडी में इस्लामाबाद से 8 किमी. दूर था.

 

Lahore High Court Pakistan PM Benazir Bhutto Murder Case

 

बेनजीर भुट्टो के अंतिम संस्कार में उनके पति आसिफ अली ज़रदारी, उनके तीनों बच्चे और उनकी बहन सनम उपस्थित थे. बेनजीर भुट्टो को उनके पिता जुल्फिकार अली भुट्टो के बगल में ही दफनाया गया. बता दें जुल्फिकार अली भुट्टो पाकिस्तान के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्हें फांसी दी गयी थी.

बता दें देश की सबसे बड़ी पॉलिटिकल फैमिली भुट्टो परिवार में जन्मी बेनजीर पाकिस्तान के पूर्व पीएम जुल्फिकार अली भुट्टो की बेटी थीं और सिर्फ 35 साल की उम्र में देश की पीएम बन गई थीं.

 

Also Read: आज के दिन हुई थी पाकिस्तान की पहली महिला PM की हत्या, जानें बेनजीर भुट्टो के बारे में

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More