इंडिगो का कारनामा, जाना था पटना पहुंचा दिया उदयपुर, जानें पूरा मामला
अपने सुना होगा ‘जाना था जापान पहुंच गए चीन…समझ गए ना…’, जी हां ये बोल हैं 1958 में आई हिंदी फिल्म ‘चलती का नाम गाड़ी’ के, लेकिन हाल ही में ये वाक्या इंडिगो एयरलाइंस के एक यात्री के साथ कुछ ऐसा ही हो गया. हुआ ये दिल्ली से पटना जानें वाले पैसेंजर को उदयपुर पहुंचा दिया. यह एक महीने में लगातार दूसरी घटना है. इससे पहले इंडिगो एयरलाइंस ने ही गत 13 जनवरी को इंदौर जाने वाले यात्री को नागपुर पहुंचा दिया था. यात्री की शिकायत के बाद एयरलाइंस को जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो, उसे दूसरे दिन पटना के लिए रवाना किया गया.
Indigo flies passenger to Udaipur instead of Patna, inquiry ordered
Read @ANI Story | https://t.co/JTT6DgmDGa
#Indigo #udaipur #patna pic.twitter.com/8yZNjNHdFf— ANI Digital (@ani_digital) February 3, 2023
इस मामले को लेकर डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अफसर हुसैन नाम के यात्री ने इंडिगो की उड़ान 6ई-214 के जरिए पटना के लिए टिकट बुक किया था. यात्री निर्धारित फ्लाइट में सवार होने के लिए 30 जनवरी को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा, लेकिन वह गलती से इंडिगो की उदयपुर जाने वाली फ्लाइट 6ई-319 में सवार हो गया. वहीं यात्री को अपनी गलती का एहसास उदयपुर के एयरपोर्ट पहुंचने पर हुआ. जिसके बाद उन्होंने उदयपुर एयरपोर्ट पर अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. जिन्होंने बाद में एयरलाइन को मामले की जानकारी दी. एयरलाइन ने कथित तौर पर उसी दिन उन्हें वापस दिल्ली और फिर 31 जनवरी को पटना भेजा.
डीजीसीए ने मांगी रिपोर्ट…
डीजीसीए के अधिकारी ने कहा कि इस मामले में रिपोर्ट मांगी गई है और एयरलाइन के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. डीजीसीए यह पता लगाएगा कि यात्री के बोर्डिंग पास को अच्छी तरह से स्कैन क्यों नहीं किया गया और बोर्डिंग से पहले बोर्डिंग पास को नियमानुसार दो जगह पर जांचा जाता है तो वह गलत फ्लाइट में कैसे चढ़ गया?
वहीं, बता दें कि कुछ दिन पहले मुंबई से यात्रियों ने दरभंगा के लिए फ्लाइट ली थी लेकिन उन्हें देर शाम पटना एयरपोर्ट पर लाकर छोड़ दिया गया. इसके बाद यात्रियों ने जमकर बवाल काटा. यात्रियों का कहना था कि उन्होंने मुबंई से दरभंगा के लिए स्पाइस जेट की फ्लाइट का टिकट लिया था. यात्रियों ने पटना एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट के कर्मियों से पूछा तो बताया गया कि आप लोगों की यात्रा पूरी हो गई. यहां से खुद व्यवस्था कर सबको दरभंगा जाना होगा.
Also Read: लॉर्ड जो जॉनसन ने छोड़ी अडानी ग्रुप की कंपनी, इस्तीफे में बताई वजह