PM मोदी ने की ‘स्टैंडअप इंडिया’ की शुरुआत
नोएडा। PM नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ‘स्टैंडअप इंडिया’ योजना की शुरुआत की। ‘स्टैंडअप इंडिया’ योजना का मकसद अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा महिलाओं को 10 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये के बीच कर्ज देकर इन वर्ग के लोगों को उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है।
इस मौके पर उन्होंने इस योजना के तहत कुछ लोगों को चेक भी दिए। इससे पहले मोदी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर ई-रिक्शा के बारे में जानकारी ली।
(वीडियो देखें)
इस दौरान उन्होंने ई-रिक्शा पाने वालों से चाय पर चर्चा भी की। नोएडा के सेक्टर-62 में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली, यूपी के राज्यपाल राम नाईक, केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया सहित कई लोग मौजूद थे।