यूपी: नंगे पैर मासूम को मिला पुलिस का सहारा, सर्दी से बचाने के लिए पहनाये नये जूते मोजे
आमतौर पर पुलिस वालों के कई तरह के चेहरे देखने को मिलते हैं. कई बार पुलिस बेरहम दिखती है तो कई बार लोगों की मददगार बनती है. लेकिन यूपी के औरैया में पुलिस के दो सिपाहियों ने मानवता की मिसाल पेश की है. डायल 112 में तैनात दो सिपाहियों ने एक गरीब बच्चे का सहारा बनी जो ठंड से कांप रहा था. नंगे पैर सड़क में रो रहे मासूम को दोनों सिपाहियों ने दुकान ले जाकर उसे नये जूते मोजे दिलवाये. वहीं, अब इसकी तारीफ जिले भर में हो रही है.
दरअसल, औरैया में डायल 112 में एक कॉल आई, जिसके जवाब में ‘पुलिस आपकी सेवा हमेशा’ कहा गया. कॉल करने वाले ने बताया कि मंगला काली मंदिर थाना कोतवाली के पास एक बच्चा जिसकी उम्र लगभग 10 साल है, वो अपने परिवार से बिछड़ कर रो रहा है. क्या कुछ मदद कर सकते है? डायल 112 की तरफ से कहा गया कि जल्द ही सहायता पहुंच रही है. आप निश्चिंत रहिये. कुछ ही देर में मौके पर पीआरवी 3482 पहुंच गई.
इस दौरान पीआरवी पर तैनात सिपाही शिवेंद्र प्रताप और सिपाही विजय कुमार ने बच्चे से उसकी पूरी जानकारी ली. सिपाही शिवेंद्र प्रताप और सिपाही विजय कुमार ने देखा कि बच्चा नंगे पैर है और ठंड से कांप रहा है. बिना देर किये दोनों सिपाहियों ने उस बच्चे को दुकान पर ले गए और वहां नये जूते मोजे खरीदकर उसे अपने हाथों से पहनाये.
इसके बाद जब बच्चे से नाम पूछा तो उसने अपना नाम बऊआ और पिता का नाम आलोक बताया. दोनों सिपाहियों ने जब उस बच्चे से उसके घर का पता पूछा तो वो नहीं बता पा रहा था और लगातार रो रहा था. इसके बाद सिपाहियों के द्वारा बच्चे के परिजनों की काफी खोजबीन की गई. लेकिन, उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी.
इस दौरान पीआरवी पर तैनात सिपाही शिवेंद्र प्रताप और सिपाही विजय कुमार ने बच्चे को कोतवाली के सुपुर्द कर दिया. सिपाहियों के ऐसी मानवता देखकर जिले के लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की और पुलिस द्वारा किये गए इस काम को खूब सराहा.
Also Read: Video: सामने आई मेट्रो वाली ‘मंजुलिका’ की सच्चाई, NMRC नहीं करेगा कार्रवाई