ग्रह-नक्षत्रों की चाल से जानिए सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन ? किसको मिलेगी ख़ुशी और किसको करना पड़ सकता है चुनौतियों का सामना.
ज्योतिषी विमल जैन के अनुसार…
मेष- आज दिन 3/18 बजे तक समय असंतोषजनक आरोप-प्रत्यारोप, धनागम में बाधा, शेष समय शुभ, धार्मिक कार्य प्रगति पर, मान-सम्मान में वृद्धि, खुशी भी।
वृषभ- आज दिन 3/18 बजे तक समय संतोषजनक, आरोग्य सुख, लाभ का मार्ग प्रशस्त, शेष समय में व्यवसाय में विफलता, प्रियजनों से अनबन, यात्रा में असुविधा ।
मिथुन- आर्थिक प्रगति, स्वनिर्णय हितकर, व्यापार में विस्तार, सुसमाचार की प्राप्ति, धर्म-अध्यात्म में रुचि, वैवाहिक अड़चनें समाप्त, प्रतियोगिता में सफलता ।
कर्क- समय आशाजनक, किसी योजना का सुपरिणाम प्राप्त, दाम्पत्य जीवन मधुर, संत समागम, मौजमस्ती के निमित्त व्यय, मांगलिक आयोजन सम्पादित।
सिंह- आज दिन 3/18 बजे तक निराशा की स्थिति, स्वास्थ्य में शिथिलता, दुर्घटना का भय, शेष समय सफलताजनक, वाक्पटुता से संकल्पसिद्धि, मनोविनोद के अवसर ।
कन्या- आज दिन 3/18 बजे तक ग्रहयोग भाग्य के पक्ष में, नौकरी में पदोन्नति, हर्ष भी, शेष समय में परेशानी, योजना अधूरी, मन अशांत, व्यय की अधिकता ।
तुला- अधूरी या नवयोजना पर मित्रों-परिजनों से विचार-विमर्श, मन प्रसन्न, दूर- समीप की यात्रा का प्रसंग भी, आय के नवीन स्रोत, सामाजिक कार्यों में रुचि ।
वृश्चिक- व्यावसायिक सफलता, समस्या का समाधान, सद्विचारों का उदय, विवाद समापन पर, भोग विलासिता की ओर रुझान, अकल्पित लाभ, धार्मिक स्थलों की यात्रा।
धनु- आज दिन 3 / 18 बजे तक ग्रहस्थिति प्रतिकूल, उन्नति में व्यवधान, विरोधी प्रभावी, शेष समय बेहतर, कार्यों में सफलता, विवाद का समापन, प्रेम सम्बन्धों में प्रगाढ़ता।
मकर- आज दिन 3/18 बजे तक कठिनाइयों में कमी, स्वास्थ्य में सुधार, यात्रा सुखद, शेष समय में उलझनें, आत्मविश्वास का अभाव, नवसमस्याएं उत्पन्न, हानि।
कुम्भ- साहसिक प्रयास प्रगति पर व्यक्तिगत परेशानी में कमी, शत्रु पराभूत, सामाजिक कृत्यों की ओर रुचि, आपसी सद्भाव, धर्म-कर्म में रुचि । यात्रा का प्रसंग ।
मीन- मनोभिलाषित योजनापूर्ण होने की ओर, परिस्थितियाँ भाग्य के पक्ष में, उत्तरदायित्व का निर्वाह, नवसम्पर्क उपयोगी, जीवनसाथी से सामंजस्य, व्यक्तित्व का विकास।