मायावती के जन्मदिन पर तैयारियां तेज, कैलाश खेर की आवाज में लॉन्च होगा सांग, गाने पर विवाद शुरू

0

आने वाली 15 जनवरी को बसपा अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन है. 3 दिन बाद मायावती अपने जीवन के 67वें पड़ाव में प्रवेश करेंगी. वहीं, मायावती के जन्मदिन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इस बार भी कार्यकर्ता जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मायावती का जन्मदिन मनाएंगे. इसी क्रम में पार्टी ने मायावती के सम्मान में एक सांग बनवाया है, जो बॉलीवुड के मशहूर गायक कैलाश खेर की आवाज में गाया गया है.

 

Mayawati Birthday Kailash Kher Song

 

वहीं, बीएसपी की तमाम यूनिट से शेयर किये गए इस सांग को मायावती के जन्मदिन पर सभी बीएसपी कार्यालयों, आयोजित कार्यक्रमों और खास तौर से दलित बस्तियों और ग्रामीण इलाकों में बजाने को कहा गया है. हालांकि, इस सांग को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, जिसको लेकर पार्टी के बड़े नेताओं ने सफाई दी है.

पहले जानें सांग की पंक्तियां…

आओ सब झूमो गाओ, अरे सब ख़ुशी मनाओ……

जन्मदिवस पर माया बहन को लाखों लाख बधाई, नारी रत्न के रूप बहना बनकर मसीहा आई
देश की सारी हस्तियों में बहना का पहला मुकाम है, विश्व के महान नेताओं में माया बहन का नाम है
हिम्मत और साहस के कारण आयरन लेडी कहलाती है, भारत की जनता उनको देवी का रूप समझती है
नामुमकिन कोई काम नहीं जो माया बहन न कर पाए, ठान ने मन चांद-सितारे तोड़ जमीं पर ले आए
किसी ने किये नहीं वो बहना ने कर दिखलाया, आज देख लो सारे देश में बहना का जादू है छाया
सर्वसमाज की तुम उद्धारक सर्वधर्म की रक्षक हो, दीन-दुखीन, लाचार, गरीबों की तुम ही सच्ची सहायक हो
बिना तुम्हारे कोई नहीं है देश का तारणहार, अपने वतन के नर-नारी की सुन लो करुण पुकार
सारे शहर में दूर-दूर तक कोई नजर न आए, सारे देश की जनता अब बस तुमसे आस लगाए
एक कदम यदि बढ़े तुम्हारा लाखों कदम बढ़ेंगे, बहन तुम्हारे समर्थन में अब हाथ करोड़ों उठेंगे
वर्षगांठ की शुभ बेला पर हम शुभकामनाएं देते, दीर्घायु हों माया बहन बस यही दुआएं करते
अद्भुत कार्यकुशलता बहन की सभी गुणों की खान, हम जाएं बलिहारी बहना तुम हो बड़ी महान

आओ सब झूमों गाओ, अरे सब खुशी मनाओ………

अब समझे विवाद की वजह…

इस सांग की एक लाइन है ‘भारत की जनता उनको देवी का रूप समझती है’ इसको लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है. बसपा नेताओं के मुताबिक, उन्हें नहीं पता कि इस सांग के लिरिक्स किसने लिखे हैं. बसपा के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, दिल्ली में एक टीम ने गाना लिखवाया है और कैलाश खेर से गवाया है. वहीं, बीएसपी के दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उनकी यूनिट की तरफ से इस सांग को लिखवाने में कोई शामिल नहीं था. उन्हें भी मायावती के ऑफिस की तरफ से यह सांग मिला है, जिसे उनके जन्मदिन पर बजवाने को कहा गया है.

Mayawati Birthday Kailash Kher Song

उधर, सांग को लेकर उत्पन्न हुए विवाद को लेकर बसपा प्रवक्ता धर्मवीर चौधरी ने कहा

‘गाना बहुजन समाज और सर्व समाज की आवाज है. मायावती मानव के रूप में भगवान का ही रूप हैं. बहुजन समाज के लोग उनकी पूजा करते हैं। जिस तरीके से भगवान राम ने गरीबों, दलितों और वंचित तबके की मदद की थी ठीक उसी तरीके से मायावती भी मदद करती हैं.’

बता दें मायावती के जन्मदिन पर यूपी में पार्टी की यूनिट तमाम कार्यक्रम आयोजित करेंगी. कार्यक्रमों में फल बांटने से लेकर खाद्य सामग्री, कंबल और गरीब महिलाओं को साड़ी और बच्चों को पुस्तकें वितरित की जाएंगी.

 

Also Read: जोशीमठ संकट: क्या होता है भू-धंसाव, इसके लिए क्या ये प्रोजेक्ट है जिम्मेदार, विस्तार से जानें

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More