भारत जोड़ो यात्रा: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का हमला, बोले- भारत जोड़ने का ढोंग कर रहे हैं राहुल गांधी
मंगलवार से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा यूपी में शुरू हो चुकी है. गाजियाबाद के लोनी से शुरू यह यात्रा शाम तक बागपत में प्रवेश करेगी. राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू भारत जोड़ो यात्रा को लेकर यूपी की सियासत में बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को यात्रा पर बयान देते हुए राहुल गांधी पर हमला बोला है.
ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह यात्रा यूपी को सिर्फ छूकर ही निकल जाएगी. इससे स्पष्ट है कि यूपी की जनता ने राहुल गांधी और कांग्रेस को नकार दिया है. इसलिए वो सांकेतिक यात्रा लेकर यूपी को छू कर बाहर-बाहर निकल रहे हैं. ये पदयात्रा पूरी तरह से फ्लॉप शो है, राहुल हताश और निराश हैं.
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह वही राहुल गांधी हैं जो कि यूपी की जनता को छोड़कर केरल चले गए थे. कांग्रेस लोकतंत्र को कमजोर करने का काम करती है. राहुल गांधी भारत जोड़ने का ढोंग कर रहे हैं. उनकी यात्रा में टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि यूपी की जनता ने राहुल गांधी को नकार दिया है, यूपी में कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं बचा है. इसीलिए वह अमेठी छोड़कर वायनाड भाग गए. अखिलेश यादव और मायावती ने जो पत्र लिखा है,उनका व्यक्तिगत मामला है. लेकिन यूपी में राहुल गांधी के लिए कुछ भी नहीं बचा है.
इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के उत्तर प्रदेश में दाखिल होने पर अपने बड़े भाई राहुल गांधी एवं अन्य का स्वागत किया.
Also Read: भारत जोड़ो यात्रा: बागपत में स्वागत करेगी RLD, जयंत चौधरी ने किया समर्थन