यूपी: न्यायालय परिसर में लटका मिला सिपाही का शव, 5 महीने पहले हुई थी शादी
यूपी के कन्नौज से एक हैरान करने वाला मां सामने आया है. यहां पर पुलिस के एक सिपाही ने ड्यूटी के दौरान ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, पेड़ से लटके हुए शव को देखकर आसपास में हड़कंप मच गया. पुलिस अधिकारियों ने पहुंच कर छानबीन शुरू की. मृतक सिपाही की तैनाती न्यायालय परिसर में थी.
मृतक सिपाही का नाम विष्णु था और वो मूल रूप से मथुरा का रहने वाला था. विष्णु कन्नौज में छिबरामऊ कोतवाली में तैनात था. मौजूदा समय में छिबरामऊ न्यायालय सुरक्षा में विष्णु की ड्यूटी लगी थी. 5 माह पूर्व ही सिपाही विष्णु की शादी हुई थी.
शुक्रवार सुबह विष्णु न्यायालय में ड्यूटी कर रहा था. इस दौरान करीब आधा घंटा फोन पर बात करते-करते वह परिसर में सूनसान स्थान पर चला गया. इस दौरान वहीं लगे एक पेड़ की डाल पर मफलर से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली.
स्थानीय लोगों ने जब शव को पेड़ से लटका देखा तो तुरंत ही वहां तैनात पुलिस कर्मियों को सूचना दी. मामले की जानकारी मिलते ही सीओ दीपक दुबे और एएसपी अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे. शव को नीचे उतारने के बाद परिवार को सूचना दी. एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि आत्महत्या की वजह तलाशी जा रही है.
Also Read: प्रशंसनीय: झाड़ियों में पड़ी रो रही थी दुधमुंही बच्ची, जीवन की ‘ज्योति’ बनी SHO की पत्नी