इन अजीबोगरीब कानून के कारण पाकिस्तान की होती है आलोचना, जानें इन 5 बिलों के बारे में
पड़ोसी देश पाकिस्तान अक्सर अजीबोगरीब मामलों को लेकर सुर्खियों में रहता है. हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान का किसी महिला से अश्लील बातें करने का ऑडियो वायरल हुआ था. जिसकी वजह से इमरान खान सुर्ख़ियों में हैं. इसके अलावा, पाकिस्तान में कई ऐसे अजीबोगरीब कानून हैं जिसको लेकर ये देश दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ मामलों को लेकर पाकिस्तान नंबर वन पर है, जिसको लेकर उसकी आलोचना भी होती है.
कुछ महीने पहले एक कानून को लेकर पाकिस्तान की काफी आलोचना हुई थी. दरअसल, पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक अजीबोगरीब बिल पेश किया गया. इस बिल में कहा गया था कि 18 साल की उम्र होने पर लोगों की शादी अनिवार्य कर दी जाए. इसके अलावा इस कानून का पालन न करने वालों के लिए सजा का भी प्रावधान है. पाकिस्तानी राजनेताओं का तर्क है कि यह सामाजिक बुराइयों और बाल बलात्कार को रोकने में मदद करेगा.
आज हम पाकिस्तान के 5 ऐसे अजीबोगरीब कानूनों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्हें जानकार आपका सिर चकरा जायेगा.
1- पाकिस्तान में बिना इजाजत किसी का फोन छूना गैरकानूनी माना जाता है. अगर कोई गलती से भी किसी दूसरे का फोन छू लेता है तो सजा का प्रावधान है. ऐसा करने वाले को 6 महीने की जेल हो सकती है.
2- पाकिस्तान में आप कुछ शब्दों का अंग्रेजी में अनुवाद नहीं कर सकते. इन शब्दों का अंग्रेजी में अनुवाद करना अवैध माना जाता है. ये शब्द अल्लाह, मस्जिद, रसूल या नबी हैं. अगर कोई इनका अंग्रेजी में अनुवाद करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है.
3- पाकिस्तान में पढ़ाई के लिए टैक्स देना होता है. अगर कोई छात्र पढ़ाई पर 2 लाख से ज्यादा खर्च करता है तो उसे 5 फीसदी टैक्स देना होता है. शायद इसी डर की वजह से पाकिस्तान में लोग कम पढ़ते हैं.
4- अगर कोई लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहते हुए पकड़ा जाता है तो उसे जेल की सजा होती है. यहां कोई किसी लड़की से दोस्ती नहीं कर सकता. पड़ोसी देश में कानून है कि शादी से पहले लड़का-लड़की एक साथ नहीं रह सकते हैं.
5- पाकिस्तान का कोई भी नागरिक इजराइल नहीं जा सकता, क्योंकि वहां किसी को जाने की इजाजत नहीं है. इजराइल जाने के लिए पाकिस्तान सरकार द्वारा वीजा नहीं दिया जाता है.
Also Read: मैं अटल हूं: बायोपिक का फर्स्ट लुक जारी, पंकज त्रिपाठी हूबहू लग रहे अटल बिहारी