बरेली: सरकारी स्कूल में टीचरों ने जबरन करवाई इस्लामिक प्रार्थना, छात्रों को धमकाने का आरोप
यूपी के बरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर सरकारी स्कूल के छात्रों से जबरन इस्लामिक विधि से प्रार्थना करवाई गई है. सोशल मीडिया पर जब ‘मेरे अल्लाह बुराई से बचाना’ बोल वाली प्रार्थना का वीडियो वायरल हुआ तो विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने इस पर एक्शन लिया. विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष सोमपाल राठौर की शिकायत के आधार पर प्रधानाचार्य नाहिद सिद्दीकी और शिक्षामित्र वजरूद्दीन के खिलाफ बुधवार को केस दर्ज कराया है. उधर, बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने आरोपी टीचर को निलंबित कर दिया है.
https://twitter.com/Rinku11071994/status/1605841481914277890?s=20&t=jWxmpEznBfrz5GEcV36ImA
पूरा मामला बरेली के थाना फरीदपुर के कमला नेहरू प्राथमिक विद्यालय का है. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आरोप है कि प्रधानाचार्य नाहिद सिद्दीकी के कहने पर शिक्षामित्र वजरुद्दीन काफी समय से ‘मदरसे वाली प्रार्थना’ करा रहे थे. विरोध करने पर बच्चों को धमकी दी जाती थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में प्रधानाचार्य से जवाब तलब किया गया है, जबकि शिक्षा मित्र के खिलाफ जांच के आदेश दिये गए हैं.
हिंदू संगठनों के मुताबिक, टीचर नाहिद सिद्दीकी और शिक्षामित्र वजरूद्दीन जानबूझकर हिन्दूओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नीयत से सुबह छात्र-छात्राओ को इस्लामिक विधि से प्रार्थना करवा रहे हैं. बच्चों को धमकाया जा रहा है कि यही प्रार्थना करनी है. दोनों टीचर छात्रों को इस्लाम धर्म की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से यह काम कर रहे है. बच्चों में इस प्रार्थना से धर्मांतरण करवाने की तैयारी की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि एक स्कूल में प्रार्थना का वीडियो वायरल हुआ था. मामले में शिकायत मिलने के बाद आरोपी शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जांच में जो भी तथ्य निकलकर सामने आएगा, उसके मुताबिक विधिक कार्रवाई की जाएगी.