भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी की सुरक्षा में आए 60 पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्त से बाहर

0

राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 60 पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. ये पुलिसकर्मी राहुल गांधी की सुरक्षा के लिए लगाए गए थे. इस हमले में 4 पुलिसकर्मियों के चोटें आईं हैं. हेड कांस्टेबल मोहम्मद यूनुस गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें जयपुर रेफर किया गया है. वो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. इसके अलावा 3 अन्य पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है.

दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की सुरक्षा के लिए बीकानेर से ड्यूटी पर अलवर आए पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने हमला कर दिया. ये पुलिसकर्मी अंबेडकर नगर स्थित सामुदायिक भवन में ठहरे हुए थे. आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सभी पुलिसकर्मियों को सामुदायिक भवन से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया. इस संबंध में अलवर के एनईबी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

जानकारी के मुताबिक, यह वारदात सोमवार की देर रात हुई थी. लेकिन, राहुल गांधी के दौरे और सीएम अशोक गहलोत के अलवर में होने के कारण पुलिस ने इस पूरे मामले को दबाए रखा. मंगलवार को यह मामला सामने आने के बाद भी अलवर पुलिस इसे दबाती रही.

Bharat Jodo Yatra 60 Policemen Rahul Gandhi

कैसे हुआ हमला…

राहुल गांधी के लिए ड्यूटी पर आए बीकानेर के 60 पुलिसकर्मी अलवर शहर के एनईबी पुलिस थाना इलाके के अंबेडकर नगर स्थित सामुदायिक भवन में ठहरे हुए थे. इनमें से मोहम्मद युनूस नाम का एक पुलिसकर्मी रात को करीब 09:00 बजे खाना लेने गया था. उसी दौरान सामुदायिक भवन के पास ई-रिक्शेवाले से एक युवक झगड़ाता हुआ मिला. पुलिसकर्मी युनूस ने उसे बचाने की कोशिश की. इस दौरान युवक ने रिक्शेवाले को छोड़कर युनूस के साथ मारपीट शुरू कर दी.

दोनों में हुई कहासुनी के बाद वह युवक अपने साथ करीब 40-50 बदमाशों को लेकर आया. सभी बदमाशों के हाथों में लाठियां सहित अन्य हथियार थे. इसके बाद उन बदमाशों ने युनूस के साथ जमकर मारपीट की, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद बदमाशों ने सामुदायिक भवन के शीशे तोड़ दिए हुए बिल्डिंग में बुरी तरह से तोड़फोड़ की.

Bharat Jodo Yatra 60 Policemen Rahul Gandhi

 

इस दौरान अपने साथी को बचाने आए पुलिसकर्मियों पर भी बदमाशों ने हमला कर दिया. सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक सभी बदमाश वहां से भाग चुके थे. हमला करने वालो में एक एनईबी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी शामिल था. उसका नाम मूवीन ऊर्फ लंगड़ा निवासी बेलाका बताया जा रहा है. इस हमले के बाद अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

पुलिस अधीक्षक ने की पुष्टि…

वहीं, इस घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि सोमवार देर रात को बीकानेर से आई पुलिस की टीम पर अंबेडकर नगर के सामुदायिक भवन में सोते समय हमला किया गया है. इस संबंध में एनईबी थाने में मामला दर्ज किया है. आरोपियों की पहचान कर ली गई है. जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

 

Also Read: एक और ‘आफताब’: राहुल बनकर हिंदू लड़की को फंसाया, असलियत सामने आई तो बोला- तेरे 35 टुकड़े कर जंगल में फेंक दूंगा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More