गोविंदा जन्मदिन: 59 वर्ष के हुए एवरग्रीन एक्टर, 90 के दशक में दर्शकों के दिलों पर किया राज, जानें उनके बारे में

0

जब हम 90 के दशक के बॉलीवुड एक्टर्स की बात करते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में गोविंदा का नाम आता है. गोविंदा 90s के सुपरस्टार एक्टर थे. उनके शानदार डांस स्टेप्स, एक्शन और कॉमेडी के ओवरडोज ने उन्हें हीरो नंबर 1 बना दिया था. पिछले 36 सालों से अपनी दमदार अभिनय के दम पर दर्शकों को लगातार एंटरटेन करते आ रहे बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं.

गोविंदा का शुरुवाती जीवन

21 दिसंबर, 1963 को मुंबई में जन्मे गोविंदा के पता अरुण आज एक बिजनेसमैन थे, इन्होंने एक फिल्म का निर्माण किया था लेकिन उसमे बहुत घाटा हुआ गोविंदा की मां निर्मता आहुजा एक अभिनेत्री और गायिका थी, गोविंदा की तीन बहने और एक भाई है, जिनमें से गोविंदा अपनी माँ से सबसे ज्यादा प्यार करते है. गोविंदा अपने भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं इसलिए प्यार से उन्हें चीची बुलाया जाता है. गोविंदा मुंबई के वसाई के एक कॉलेज में कॉमर्स साइड से स्नातक की पढ़ाई किए हैं. उनके पिता ने गोविंदा को करियर बनाने की सलाह दी थी. फिल्मों में करियर बनाने की सोच रखते हुए उन्होंने डिस्को डांसर (1982) देखी फिर अपने डांस मूव्स की एक कैसेट बनाई फिर गोविंदा ने एक के बाद एक प्रोड्यूसर का दरवाजा खटखटाते रहे लेकिन उन्हें काम नहीं मिलता था. बाद में गोविंदा को पहली नौकरी एक विज्ञापन के तौर पर मिली।

पर्सनल लाइफ

फिल्म लव 86 के सेट पर गोविंदा की मुलाकात एक्ट्रेस नीलम से हुई थी. इसके बाद गोविंदा नीलम को काफी पसंद करने लगे थे, हिम्मत बटोरकर उन्होंने अपनी मां को नीलम के बारे में बताया लेकिन उनकी मां ने गोविंदा के अंकल की सिस्टर इन लौ सुनीता सिंह को गोविंदा के लिए पसंद कर लिया था. ना चाहते हुए भी गोविंदा ने सुनीता के साथ शादी की. मगर शादी के बाद भी उन्होंने नीलम के साथ काम किया मगर बाद में दोनों काफी दूर हो गए. गोविंदा को एक बेटी टीना आहुजा है जो बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी है. गोविंदा का बेटा यशवर्धन आहुजा फिल्मी दुनिया से दूर है गोविंदा सुनीता के साथ कई रिएलटी शोज में आ चुके हैं और इनकी बोन्डिंग आज भी बहुत अच्छी देखने को मिलती है.

फिल्मी करियर

गोविंदा के अंकत आनंद द्वारा निर्देशित एक फिल्म में गोविंदा को एक छोटा सा रोल बड़ी मुश्किल से मिल गया था. इसके बाद साल 1985 में लव 86 की शूटिंग की जून में आई इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया और एक महीने के अंदर गोविंदा ने 40 और फिल्में साइन कर ली थी. इसके बाद गोविंदा ने खुदगर्ज (1987), दरिया दिल (1988), घर घर की कहानी (1988), हत्या (1988) जैसी सुपरहिट फिल्में दी इसके नसीब (1997), हम (1991), हद कर दी आपने (2000), महाराजा (1998), ओटी नंबर-1 (1998) भागम भाग (2006), खुद्दार (1994), जोरू का गुलाम (2000), परदेसी बाबू (1998), आंदोलन (1995), छोटे सरकार (1996). आग (1994), आदमी खिलौना है (1993), दुलारा (1994) जैसी करनी वैसी भरनी (1989) जैसी सफल फिल्में की है गोविंदा ने अब तक लगभग 250 फिल्में की है.

गोविंदा से जुडी कुछ खाश छोटी-बड़ी बातें…

1. गोविंदा ने कादर खान के साथ 41 फिल्मों में काम किया और शक्ति कपूर के साथ वह 42 फिल्मों में नजर आए जबकि कादर खान औरक्त कपूर ने एक साथ 22 फिल्मों में काम किया था.

2. गोविंदा के फेवरेट एक्टर धर्मेंद्र है, जब इनकी पत्नी प्रेसेंट थीं तब गोविंदा ने धर्मेंद्र की तस्वीर अपने कमरे में लगाई थी जिससे बच्चा उनकी तरह सुंदर हो और ताकतवर हो.

3. गोविंदा ने कई फिल्मों में डबल रोल किया है लेकिन हद कर दी आपने में 6 रोल किए है जो अब तक एक रिकॉर्ड है,

4. गोविंदा ने हर एक्ट्रेस के साथ काम किया है लेकिन नीतम्, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन के साथ 10-10 फिल्में की है

5. गोविंदा एक्सप्रेशन के साथ डांस करने के लिए पहचाने जाते हैं और डांस की प्रेक्टिस गोविंदा अपने कमरे में शीशे के सामने किया करते थे इसके अलाव गोता और शबनम आंखे और हसीना मान जाएगी जैसी फिल्मों में गोविंदा गाना भी गा चुके है

6. सांसद के तौर पर गोविंदा की खूब आलोचना हुई और उनके ऊपर इल्जाम लगा था कि वह अपने क्षेत्र लोगों से मिलते नहीं और उनकी समस्याओं को नजर अंदाज भी करते हैं।

7 .90 के दशक में गोविंदा डेविड धवन को सफलता की गारंटी माना जाता था. मगर 2000 आते-आते जब गोविंदा डेविड को फ्लॉप फिल्मे देने लगे तो डेविड ने उनसे किनारा कर लिया.

8. 2000 आते-आते गोविंदा सुपर स्टार बन चुके थे. और उनके पास फिल्में की लाइन लगी रहती थी. इसी कारण उन्हें ‘ग़दर’ एक प्रेम कथा’ , ‘ताल’ और ‘देवदास’ जैसी फिल्मे ऑफर की गई. लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दी थी, जो बाद में ब्लॉकबस्टर सबित हुई.

9. एक दौर ऐसा भी था जब साल में 14-14 फिल्मे रिलीज होती थी. उनका स्टारडम एक समय तक तो अमिताभ बच्चन के करियर को छूने वाला था. लेकिन कुछ फ्लॉप फिल्मो ने उनकी रफ्तार को धीरे कर दिया

Also Read पठान विवाद: भगवा रंग के अपमान पर भड़के अयोध्या के संत, बोले- शाहरुख खान को जिंदा जला दूंगा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More