एक और ‘आफताब’: राहुल बनकर हिंदू लड़की को फंसाया, असलियत सामने आई तो बोला- तेरे 35 टुकड़े कर जंगल में फेंक दूंगा
मध्य प्रदेश में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है आरोपी के रूप में एक नया आफताब मिला है. यहां इंदौर में आफताब खान ने राहुल बनकर हिंदू लड़की को प्रेम जाल में फंसा लिया. असलियत सामने आने पर उसने लड़की के साथ मारपीट की और उसे धमकी दी कि श्रद्धा के जैसे ही तेरे 35 टुकड़े करके जंगल में फेंक दूंगा. इस मामले में हिंदू संगठन के लोगों ने आरोपी आफताब खान को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. इसके अलावा, सोशल मीडिया पर आरोपी आफताब का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इंदौर में फिर से लव जेहाद का मामला सामने आया। आफताब से राहुल बनकर युवती को फसाया। असलियत सामने आने पर युवती के 36 टुकड़े करने की दी धमकी। युवती की शिकायत पर बजरंग दल ने पकड़ा और राजेंद्र नगर पुलिस ने किया आफताब के खिलाफ मामला दर्ज। #indore #indorenews pic.twitter.com/gbB7QUReLG
— DEEPAK YADAV (@deepak_j_yadav) December 18, 2022
इंदौर के राजेंद्र नगर थाने के इंस्पेक्टर अजय मिश्रा ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ता आफताब नाम के एक युवक को पुलिस थाने लाए और आरोप लगाया कि उसने एक पार्क में एक हिंदू लड़की के साथ अश्लील हरकत की थी. लड़की ने कहा कि युवक ने उसे अपने धर्म के बारे में नहीं बताया, इसलिए उसने उसके साथ संबंध बनाए रखा. हमने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है, अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
हमने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है, अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी: अजय मिश्रा, इंस्पेक्टर, राजेंद्र नगर, इंदौर
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2022
पूरा मामला…
इंदौर के छत्रीपुरा इलाके में रहने वाली बीकॉम की छात्रा नवरात्रि के दौरान गरबा कार्यक्रम में आफताब से मिली थी. इस दौरान आफताब ने लड़की को अपना नाम राहुल बताया था. आफताब भी छत्रीपुरा इलाके का रहने वाला है. इंस्टाग्राम के जरिए दोनों की दोस्ती आगे बढ़ी और वे एक दूसरे से मिलने लगे. दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने. इस दौरान आफताब ने अपने प्रेमजाल में फंसाकर लड़की की आपत्तिजनक फोटोज और वीडियो मोबाइल में ले लिए. जब पीड़िता को असलियत पता लगी तो उसने आरोपी आफताब से मिलने से मना कर दिया. इस पर आरोपी आफताब ने श्रद्धा की तरह उसके 35 टुकड़े कर जंगल में फेंकने की धमकी दी. इसके बाद ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाता रहा.
ऐसे सामने आई आफताब की असलियत…
बजरंग दल के संयोजक तनु शर्मा ने बताया कि आरोपी ने अपनी पहचान छुपाते हुए अपना नाम राहुल बताया था. इसके बाद युवती से पहचान बढ़ाते हुए प्यार के जाल में फंसा लिया. आरोपी ने पीड़िता से प्रेम का इजहार किया तो उसने भी स्वीकार कर लिया. एक दिन आरोपी पीड़िता को मोबाइल में कुछ फोटो दिखा रहा था. तभी उसकी पोल खुली. राहुल ने बताया कि मेरा असली नाम आफताब खान है. मेरे पास तुम्हारे फोटो और वीडियो हैं. इस दौरान आफताब ने पीड़िता को पीटा और कहा तेरे 35 टुकड़े करके जंगल में फेंक दूंगा. किसी तरह पीड़िता उसके चंगुल से छूटकर अपने भाई को सारी बातें बताई. पीड़िता के भाई ने हिंदू संगठनों से संपर्क किया और आफताब को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.