Gold Price Today : लगातार तीन दिन से सस्ता हो रहा सोना-चांदी, जानें मौजूदा रेट
विदेशी बाजार में आज यानि शुक्रवार को सोन और चांदी का रेट उल्टे मुंह गिरे हैं. जिसका असर भारतीय वायदा बाजार पर भी हुआ है. सुरुवाती कारोबार में दोनों धातुला की कीमत लाल निशान पर कारोबार कर रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव आज शुरुआती कारोबार में 0.01 फीसदी गिरा है. वायदा बाजार में आज चांदी कल के बंद भाव से 0.39 फीसदी गिरकर ट्रेड कर रही है. कल, यानी गुरुवार को एमसीएक्स पर सोने का भाव 1.05 फीसदी टूटकर और चांदी का रेट 2.12 फीसदी गिरकर बंद हुआ था.
शुक्रवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे तक कल के बंद भाव से 6 रुपये गिरकर 54,101 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. आज सोने का भाव 54,157 रुपये पर खुला था. कल सोने का भाव 575 रुपये गिरकर 54,099 रुपये पर बंद हुआ था.
Also Read: देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी मात्र 10 हजार से हुई थी शुरू, जानें Infosys का इतिहास
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज चांदी भी लाल निशान में कारोबार कर रही है. चांदी का रेट आज कल के बंद भाव से 256 रुपये टूटकर 67,562 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. चांदी का रेट आज 67,673 रुपये पर ओपन हुआ था. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का वायदा भाव 1,472 रुपये गिरकर 67,830 रुपये पर बंद हुआ था.
विदेशी बाजार में सोना चांदी गिरा :
विदेशी बाजार में शुक्रवार यानि आज सोने और चांदी का भाव उल्टे मुंह गिरा है. सोने का हाजिर भाव शुक्रवार को कल के बंद भाव के मुकाबले आज 1.53 फीसदी गिरकर 1,780.01 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव भी आज गिरा है. चांदी का रेट 3.48 फीसदी लुढ़ककर 23.02 डॉलर प्रति औंस हो गया है.
बता दें कि दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली. दिल्ली में सोने की कीमत 420 रुपये गिरकर 54,554 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. बुधवार को सोने के दाम में तेजी दिखी थी और यह 54,974 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी गुरुवार को 869 रुपये टूटकर 68,254 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. बुधवार को चांदी की कीमत में भी तेजी देखी गई थी.
Also Read: रेपो रेट से बढ़ी बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों की चिंता, बढ़ा MCLR