कर्नाटक के मंत्री के आवासों पर आयकर की छापेमारी जारी
कर्नाटक के बिजली मंत्री डी.के. शिवकुमार के नई दिल्ली स्थित आवासों ( residences) पर आयकर विभाग की छापेमारी गुरुवार को भी जारी है।
चार स्थानों पर छापेमारी की गई
आईटी अधिकारियों के मुताबिक, सफदरजंग एन्क्लेव और आर.के. पुरम स्थित चार स्थानों पर छापेमारी की गई। आईटी अधिकारियों ने शिवकुमार के निजी सचिव के आवास पर भी छापेमारी की। बुधवार को बेंगलुरू और दिल्ली में 39 स्थानों पर छापेमारी की गई थी और 10 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे।
ड्राइवर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया
बेंगलुरू से 30 किलोमीटर दूर बिदादी में ईगल्टन गोल्फ रिसॉर्ट पर भी छापेमारी की गई थी, जहां 29 जुलाई से गुजरात के 44 विधायक ठहरे हुए हैं। शिवकुमार के सहायक और उनके ड्राइवर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
2.5 करोड़ रुपये जब्त किए गए
आपको बताते चले कि बुधवार को छापेमारी शुरू की गई थी, जिसमें आयकर अधिकारियों ने दिल्ली व बेंगलुरू के 39 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम जब्त किए गए हैं।”
अधिकारी ने कहा, “दिल्ली में लगभग 7.5 करोड़ रुपये तथा बेंगलुरू में 2.5 करोड़ रुपये जब्त किए गए।”
बुधवार सुबह हुई इस कार्रवाई से संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ।
read more : दो लाख, 17 हजार गांव खुले में शौच से मुक्त : मोदी
कांग्रेस ने कहा कि यह गुजरात के विधायकों को 8 अगस्त के राज्य सभा चुनावों से पहले दशहत में डालने का प्रयास है। गुजरात से कांग्रेस नेता अहमद पटेल राज्य सभा का चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस के छह विधायक पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं।
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने तलाशी के पीछे राजनीतिक उद्देश्य की बात से साफ इनकार किया और कहा कि इसका बेंगलुरू रिसॉर्ट में ठहरे कांग्रेस के विधायकों व गुजरात के घटना क्रम से कोई लेना-देना नहीं है।
समय पहले से तय किया गया
उन्होंने कहा कि तलाशी एक व्यक्ति से जुड़ा है, जिसका स्पष्ट संदर्भ शिवकुमार से है। उन्होंने कहा कि कर अधिकारी रिसॉर्ट में इसलिए गए क्योंकि शिवकुमार वहां ठहरे हुए थे।आयकर के संयुक्त आयुक्त ने कहा कि यह तलाशी पहले से चल रही जांच के क्रम में की गई है।उन्होंने कहा कि तलाशी का समय पहले से तय किया गया था और इसका गुजरात के कांग्रेस विधायकों को कर्नाटक ले जाने से कोई लेना-देना नहीं है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)