नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने ‘काले रंग’ को लेकर दिया बड़ा बयान, कही ये बातें
बॉलीवुड में अपनी दमदार अदाकारी से जगह बनाने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इंडस्ट्री में होने वाले भेद भाव का विरोध और अपनी बात को रखने में पीछे नहीं हटते है इतना ही नहीं इंडस्ट्री के अच्छे दिखने वाले अभिनेताओं के क्लब में फिट नहीं होने के बारे में भी नवाजुद्दीन काफी मुखर हैं। ऐसे में हाल ही में हुए इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने अपने रंग के बारे में बात करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने राजगुरु और स्मिता पाटिल जैसे एक्टर्स की भी जमकर तारीफ की है।
बता दें कि साल 2017 में मिडिया संस्थापक के साथ में हुए एक इंटरव्यू में नवाज ने खुलाशा किया था कि नस्लवादी लोगों की वजह से उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा है. वहीं हाल में हुए एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि, ‘ उन्होंने इंडस्ट्री में रंग को लेकर आने वाली परेशानियों को पार पा लिया है ‘ . जिस पर अभिनेता ने जवाब देते हुए कहा कि, ” अगर उन्हें गोरे लोगो की जरुरत हो तो उन्हें मेरी भी जरुरत है। वैसे भी में इस समय डिमांड में हु. क्यूंकि आज कल काले लोग काफी डिमांड में है. साथ ही उन्होंने ने कहा कि जो खूबसूरती को कैमरा कैद कर सकता है। वह बहोत अलग है। यह एक ईमानदार प्रकार की सुंदरता है। अगर मैं कैमरे के सामने ईमानदार हूं, तो दर्शकों को एहसास नहीं होगा और मैं भी सुंदर दिखने लगूंगा।’
दिलचस्प बात यह है कि नवाजुद्दीन ने यह बयान तब दिया है जब वह जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘नूरानी चेहरे’ में दिखाई देंगे, जिसकी कहानी समाज में सदियों पुराने सौंदर्य मानकों पर के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इस फिल्म में गोरे रंग के लिए लोगों के जुनून को भी दिखाया जाएगा। इस फिल्म में अभिनेता के साथ कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन नजर आने वाली हैं।