बढ़ सकती है राहुल की मुश्किलें, सावरकर पर टिप्पणी का मामला पहुंचा कोर्ट
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ से शुरू भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के अकोला में वीर सावरकर पर की गई टिप्पणी अब उनके लिए सबब बन सकती है दरअसल इस मामले को लेकर कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है. ये अर्जी राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर की गई है. अर्जी मिलने के बाद कोर्ट ने हजरतगंज पुलिस से रिपोर्ट तलब की है. मामले की अगली सुनवाई 8 दिसंबर को होनी है वर्तमान में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में है. जोकि दो दिन पहले राजस्थान में प्रवेश किया है.
राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज मामले में उनपर आरोप लगाया गया है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के अकोला में सार्वजनिक मंच से वीर सावरकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की. आरोप है कि यह टिप्पणी समाज में द्वेष फैलाने की मंशा से की गई थी. अब एसीजीएम कोर्ट ने हजरतगंज पुलिस से इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है. अगर इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज होता है तो उनकी परेशानियां बढ़ सकती हैं.
Also Read: भारत जोड़ो यात्रा: चर्चा में है राहुल गांधी की Flying Kiss, वीडियो हुआ वायरल
सावरकर के खिलाफ की थी ये टिप्पणी…
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने आकोला में सावरकर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, वीर सावरकर ने आजादी की लड़ाई के समय जेल की सजा से छूट पाने के लिए अंग्रेजों को माफीनामा लिखकर महात्मा गांधी और अन्य समकालीन नेताओं को धोखा दिया था. इससे पहले भी राहुल गांधी ने वीर सावरकर पर निशाना साध चुके है इसी बयान के बाद राज्य में राहुल गांधी के खिलाफ माहौल गरमा गया है.
भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर को पहुंची थी राजस्थान…
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर को मध्यप्रदेश से राजस्थान पहुंची है. राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के गढ़ झालावाड़ जिले से प्रवेश किया है. राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा 6 जिलों की 33 विधानसभाा क्षेत्रों को कवर करेगी. राजस्थान में राहुल की यात्रा का आज दूसरा दिन है. आज राहुल की यात्रा झालवाड़ जिले से कोटा जिले में प्रवेश करेगी. राजस्थान प्रवेश पर आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था.
Also Read: उज्जैन: महाकाल मंदिर में मोबाइल और बैग पर प्रतिबंध, पकड़े जाने पर जुर्माना, महाप्रसाद भी हुआ महंगा