प्रदेश अध्यक्ष का दावा- कांग्रेस के कई नेता BJP में शामिल, CM धामी बोले- पूरा देश भाजपामय हो रहा
उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दावा किया कि बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए हैं. इसके बावजूद 178 और कांग्रेसियों के नामों की सूची बीजेपी के पास है और जल्द उन्हें भी पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों और योजनाओं से प्रभावित होकर पूरा देश भाजपामय हो रहा है.
दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में बीजेपी ने कांग्रेस और अन्य दलों में सेंध लगाने के अभियान के तहत रविवार को कई पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक शामिल हुए.
इस मौके पर सीएम धामी ने कहा
‘भाजपा ही एक ऐसा संगठन है, जो सबको साथ लेकर चलने में सक्षम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. मोदी सरकार की नीतियों और योजनाओं से प्रभावित होकर पूरा देश भाजपामय हो रहा है.’
बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं के नाम…
कांग्रेस के पूर्व संगठन सचिव धर्मपाल सिंह, नगर निगम पार्षद अनुज सिंह, जिला महामंत्री व्यापार मंडल राजन मेहता, जिला महासचिव युवा कांग्रेस शुभम भारद्वाज, कुंवर बाली, सरदार भूपेंद्र सती, पूर्व सभासद नरेंद्र अग्रवाल, राजकुमारी पूर्व सभासद, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राव गुड्डू, नगर पंचायत झबरेड़ा के सभासद इंद्रेश मोती, पवन प्रधान, किशनपाल, नेपाल सिंह आदि हैं.
महेंद्र भट्ट ने कहा कि हर वर्ग, हर समाज का कल्याण ही हमारा मूल उद्देश्य है. हरिद्वार सांसद डॉ. निशंक ने कहा कि आप सभी के आने से संगठन को भी मजबूती मिलेगी एवं हम आने वाले निगम और लोस चुनाव में पंचायत चुनाव के परिणामों को दोहराएंगे.