एक हजार से ज्यादा नर्सों को नियुक्ति पत्र, CM योगी बोले- हॉस्पिटल की रीढ़ हैं स्टाफ नर्स
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आयोग की ओर से चयनित 1,354 नर्सों को नियुक्ति पत्र सौंपा. नियुक्ति पत्र वितरण मौके पर उन्होंने वहां पर लोगों को संबोधित भी किया.
सीएम योगी ने कहा कि स्टाफ नर्स अस्पताल की रीढ़ हैं. स्वास्थ्य सेवा को मॉडल के रूप में प्रस्तुत करें. इसकी विश्वसनीयता बढ़ाएं. प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है. अस्पतालों की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है.
Uttar Pradesh | Chief Minister Yogi Adityanath speaks at appointment letters distribution program
Today at every govt medical university we are establishing a nursing college. In this sector, there is no shortage of jobs in govt & the private sector & other fields: CM Yogi pic.twitter.com/XwjSwNu3UP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 20, 2022
सीएम योगी ने कहा कि डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ व अस्पताल से जुड़े अन्य कर्मचारी अपना व्यवहार ठीक करें. अस्पताल आने वाले मरीजों के साथ सद्भाव रखें. उनकी भावनाओं को समझें. यदि मरीज के प्रति स्टाफ का व्यवहार ठीक होगा तो उनकी मनोदशा बेहतर होगी और बीमारी का असर कम होगा.
उन्होंने कहा कि बीएससी नर्सिंग करने वालों के लिए व्यवस्था बने. वे बीएससी के बाद एमएससी करें, ताकि उत्तर प्रदेश से निकलने वाली नर्स देश के हर हिस्से में अपनी प्रतिभा दिखा सकें. जीएनएम करने वाले पोस्ट नर्सिंग के लिए आगे बढें. जहां हैं वहीं पर सीमित न रहें. भविष्य में हमें हर स्तर पर फैकल्टी की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए अभी से तैयारी की जा रही है.
Also Read: धर्मांतरण और लव जिहाद के मामलों पर CM योगी सख्त, सबसे ज्यादा केस इस जिले में