यूपी उपचुनाव: खतौली सीट पर RLD प्रवक्ता की बगावत, प्रत्याशी बदलने का अल्टीमेटम
मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल, सपा से गठबंधन करने वाली पार्टी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने बगावत छेड़ दी है. खतौली सीट से रालोद प्रत्याशी मदन भैया को टिकट देने का रालोद प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने ही विरोध कर दिया है. अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी का विरोध करते हुए उन्होंने रालोद प्रत्याशी बदलने के लिए शाम 08:00 बजे तक का अल्टीमेटम भी दिया है.
रालोद प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने कहा ‘यहां पर स्थानीय प्रत्याशी को चुनाव लड़ना चाहिए. उसे प्रत्याशी बनाया जाना चाहिए, जिसने कार्यकर्ता के रूप में काम किया हो और यहां पर मेहनत कर रहा हो. पार्टी नेतृत्व को कह दिया गया है कि किसी भी लोकल को प्रत्याशी घोषित किया जाए. मैं रालोद के कार्यकर्ता के रूप में इस समय बात कर रहा हूं.’
एक सवाल के जवाब में अभिषेक चौधरी ने कहा ‘मेरी किसी और पार्टी से बात नहीं चल रही है. यहां से रालोद मजबूती से चुनाव लड़ेगा. 15 दिन बाद ही यहां पर चुनाव है. बाहरी व्यक्ति 15 दिन में यहां क्या करेगा.’
रालोद के घोषित प्रत्याशी मदन भैया को लेकर अभिषेक चौधरी ने कहा ‘बाहुबलियों का हमारी पार्टी हमेशा से विरोध करती आई है. उनके साथ बंदूकधारी चलते हैं. बंदूकधारी के साथ हमारे कार्यकर्ता कैसे मिलेंगे. हम शाम 08:00 बजे तक इंतजार करेंगे. उसके बाद पार्टी के कार्यकर्ता आगे की रणनीति तय करेंगे.’
बता दें मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट बीजेपी विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता जाने के बाद खाली हुई है. यहां 5 दिसंबर को मतदान होंगे और 8 दिसंबर को परिणाम आएंगे. इन उपचुनाव के लिए 10 नवंबर से नामांकन शुरू हो चुका है. जिसकी आखिरी तारीख 17 नवंबर है.
Also Read: यूपी उपचुनाव: मिलकर चुनाव लड़ेंगे जयंत-अखिलेश, यहां होंगे SP और RLD के प्रत्याशी