कर्नाटक: मस्जिद से बस स्टैंड की तुलना, BJP सांसद बोले- जेसीबी लेकर उसे तोड़ दूंगा

0

वर्ष 2023 में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, मगर उससे पहले ही राज्य में बुलडोजर की एंट्री हो गई है. बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के एक बयान से राज्य में नया विवाद उत्पन्न हो गया है. उन्होंने कहा कि मस्जिद जैसा दिखने वाले मैसूर बस स्टैंड पर बुलडोजर चलाया जाएगा. प्रताप सिम्हा के इस बयान पर कांग्रेस ने जमकर निशाना साधा है.

दरअसल, कर्नाटक के बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने कहा

‘मैंने इसे सोशल मीडिया पर इसे देखा. बस स्टैंड के दो गुंबद बनाए गए हैं, बीच में एक बड़ा और उसके बगल में एक छोटा. यह केवल एक मस्जिद है और कुछ नहीं. मैंने इंजीनियरों से 3-4 दिनों में इस गुंबद को ध्वस्त करने के लिए कहा है. अगर वे नहीं करते हैं, तो मैं एक जेसीबी लूंगा और उसे तोड़ दूंगा.’

Karnataka BJP MP Pratap Simha

 

बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के इस बयान पर कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख सलीम अहमद ने निशाना साधा. उन्होंने कहा

‘मैसूर के सांसद का यह मूर्खतापूर्ण बयान है. क्या वह उन सरकारी दफ्तरों को भी गिरा देंगे, जिनमें गुंबद है?’

Karnataka BJP MP Pratap Simha

 

बता दें कर्नाटक में यह बस स्टैंड मैसूर-ऊटी रोड पर स्थित है, जिसकी आकृति मस्जिद जैसी नजर आती है.

 

Also Read: दिल्ली MCD चुनाव में बसपा की एंट्री, जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, यूपी नगर निकाय चुनाव भी लड़ेगी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More