सामाजिक न्याय के सच्चे हिमायती थे बाबू जगजीवन राम: राहुल गांधी
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को पूर्व रक्षा मंत्री और दलित नेता बाबू जगजीवन राम को उनकी जयंती पर याद करते हुए उन्हें ‘सामाजिक न्याय का सच्चा हिमायती’ बताया।
बाबू जगजीवन राम का जन्म बिहार के एक गांव में पांच अप्रैल, 1908 को हुआ था। छह जुलाई, 1986 को उन्होंने नश्वर शरीर को छोड़ दिया था।
Remembering Babu Jagjivan Ramji on his birth anniv.A true champion of social justice,he dedicated his life to fighting inequality& injustice
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 5, 2016
राहुल ने अपने एक ट्वीट में कहा कि ‘बाबू जगजीवन रामजी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं। वह सामाजिक न्याय के एक सच्चे हिमायती थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन असमानता और अन्याय के खिलाफ लड़ते हुए बिताया।‘