एलन का ऐलान, बिना चेतावनी के सस्पेंड होगा ट्विटर अकाउंट, हट जायेगा ब्लू टिक
टेस्ला कंपनी के सीईओ और ट्विटर के नये मालिक एलन मस्क ने एक बार फिर से बड़ा ऐलान किया है. मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से बताया, ट्विटर के उन पैरोडी अकाउंट्स को सस्पेंड किया जाएगा, जो इस बात का स्पष्टीकरण नहीं करेंगे कि वह पैरोडी हैं. इसके अलावा, अगर कोई ट्विटर यूजर अपने नाम में बदलाव करता है, तो उसका ब्लू टिक अस्थाई रूप से हटा दिया जाएगा.
मस्क ने कहा कि इससे पहले ट्विटर ने अकाउंट्स सस्पेंड करने से पहले एक चेतावनी जारी की थी, लेकिन अब व्यापक वेरिफिकेशन शुरू किया जा रहा है, ऐसे में किसी भी तरह की चेतावनी नहीं दी जाएगी.
Any name change at all will cause temporary loss of verified checkmark
— Elon Musk (@elonmusk) November 6, 2022
मस्क ने ये फैसला इसलिए लिया है क्योंकि ट्विटर पर उनके नाम से कई पैरोडी अकाउंट शुरू हो गए. एक अकाउंट हिंदी में चलाया जा रहा था और भोजपुरी गानों की लाइन ट्वीट की जा रही थी. इसे भी सस्पेंड कर दिया गया है. बीते कुछ दिनों में ट्विटर पर कई पैरोडी अकाउंट को सस्पेंड किया गया है.
बता दें एलन मस्क के ट्विटर संभालते ही कर्मचारियों की लगातार छंटनी हो रही है. भारत से भी कर्मचारी निकाले जा रहे हैं. भारत में बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की गई है. वहीं, अमेरिकी न्यूज़ पेपर एजेंसी वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक भी एक बड़े स्तर पर छंटनी की तैयारी कर रही है.
Also Read: ट्विटर में कर्मचारियों की छंटनी जारी, अब इंस्टाग्राम और फेसबुक कर रहा तैयारी