गोला उपचुनाव: SP की हार पर मायावती का रिएक्शन, आजमगढ़ को लेकर तीखा सवाल
यूपी के लखीमपुर में गोला गोकर्णनाथ सीट पर उपचुनाव में सपा की हुई हार को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. मायावती ने कहा कि हार के लिए सपा अब कौन सा नया बहाना बनाएगी.
दरअसल, मायावती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा
‘यूपी के खीरी का गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव भाजपा की जीत से ज्यादा सपा की 34,298 वोटों से करारी हार के लिए काफी चर्चाओं में है. बीएसपी जब अधिकांशतः उपचुनाव नहीं लड़ती है और यहाँ भी चुनाव मैदान में नहीं थी, तो अब सपा अपनी इस हार के लिए कौन सा नया बहाना बनाएगी?’
Also Read: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव: भाजपा ने सपा को हराया, भारी वोटों से जीते अमन गिरी
उन्होंने आगे लिखा
‘अब अगले महीने मैनपुरी लोकसभा व रामपुर विधानसभा के लिए उपचुनाव में, आजमगढ़ की तरह ही, सपा के सामने अपनी इन पुरानी सीटों को बचाने की चुनौती है. देखना होगा कि क्या सपा ये सीटें भाजपा को हराकर पुनः जीत पाएगी या फिर वह भाजपा को हराने में सक्षम नहीं है, यह पुनः साबित होगा.’
2. अब अगले महीने मैनपुरी लोकसभा व रामपुर विधानसभा के लिए उपचुनाव में, आजमगढ़ की तरह ही, सपा के सामने अपनी इन पुरानी सीटों को बचाने की चुनौती है। देखना होगा कि क्या सपा ये सीटें भाजपा को हराकर पुनः जीत पाएगी या फिर वह भाजपा को हराने में सक्षम नहीं है, यह पुनः साबित होगा। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) November 7, 2022
बता दें लखीमपुर खीरी स्थित गोला गोकर्णनाथ सीट पर उपचुनाव में सपा को हराकर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. इस उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी ने सपा प्रत्याशी विनय तिवारी को 34,298 वोटों से हराया है.
Also Read: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव: सपा की हार पर अखिलेश बोले- कदम-कदम पर धांधली हुई