ट्विटर में कर्मचारियों की छंटनी जारी, अब इंस्टाग्राम और फेसबुक कर रहा तैयारी
दुनियाभर में चल रही आर्थिक मंदी के बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक भी एक बड़े स्तर पर छंटनी की तैयारी कर रही है. इसकी जानकारी अमेरिकी न्यूज़ पेपर एजेंसी वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपने एक रिपोर्ट के जरिये दी है. जर्नल ने इस मामले से जुड़े लोगों के हवाले से यह खबर छापी है. उधर, एलन मस्क के मालिक बनते ही ट्विटर में पहले से ही कर्मचारियों की छंटनी हो रही है.
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार तक नौकरियों में कटौती हो सकती है. कंपनी ने पहले ही कर्मचारियों की गैर यात्रा को रद्द करने को कह चुकी है. हालांकि, कंपनी के प्रवक्ता ने इसके बारे में कोई भी जवाब देने से मना कर दिया है.
दरअसल, चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने सितंबर में ही छंटनी करने की योजना तैयार की थी. इस योजना में दोनों मुख्य प्लेटफॉर्म्स फेसबुक और इंस्टाग्राम की धीमी पड़ती ग्रोथ के मद्देनजर टीनों को री-ऑर्गेनाइज और कार्यबल (हेडकाउंट) को घटाना शामिल था. जुकरबर्ग ने उस वक्त कहा था कि संभव है कि मेटा इस साल की तुलना में 2023 में छोटा होगा.
जानिए क्यों हो रही छंटनी…
एक तरफ दुनियाभर में मेटा प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बड़े स्तर पर होता है, जिसमे व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक प्रमुख है. लेकिन, कंपनी इंटरनेट को एक अलग स्तर पर ले जाने की कोशिश करना चाहती है, जहां मेटावर्स बिजनेस पर कंपनी को काफी ज्यादा निवेश करना पड़ा है. अभी तक निवेश के मुताबिक, रिटर्न मिलना शुरू नहीं हुआ. ऐसे में कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने में संघर्ष कर रही है. दूसरी तरफ अमेरिकी शेयर बाजारों में भयंकर मंदी के चलते फेसबुक (मेटा) के शेयर्स भी काफी ज्यादा गिरे हैं. कंपनी के शेयरों में इसी साल लगभग 73 प्रतिशत की गिरावट आई है. मार्क जुकरबर्ग की आय में भी इतनी ही बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.
बता दें सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर के नए मालिक बनते ही एलन मस्क ने भारत में कंपनी के लगभग सभी कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर दिया है. उन्होंने मेल के माध्यम से कर्मचारियों को बता दिया दिया था कि अब आप लोगों को ऑफिस आने की जरूरत नहीं है. इसके बाद से भारत में ट्विटर के करीब 250 कर्मचारियों बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.