भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी ने लगाई दौड़, फिटनेस की हुई तारीफ, किया डांडिया डांस
बीते 7 सितंबर, 2022 को शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का पड़ाव इस समय तेलंगाना में है. ये यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक की है. इस दौरान राहुल गांधी के अलग-अलग रंग नजर आ रहे हैं. इसी बीच राहुल गांधी का एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. करीब एक मिनट लंबे वीडियो को कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो में राहुल गांधी युवाओं से रेस लगाते दिख रहे हैं. वहीं, वीडियो देखकर लोग 52 वर्षीय राहुल गांधी की फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं.
रविवार सुबह तेलंगाना के गोलापल्ली में राहुल गांधी यात्रा के दौरान युवाओं के साथ रेस लगाते हुए नजर आ रहे हैं. एक मिनट लंबे वीडियो में राहुल सभी को पीछे छोड़ देते हैं. दरअसल, भीड़ के बीच में चलते हुए राहुल गांधी पूछते हैं ‘रेस लगाओगे?’ फिर राहुल दूसरों को पीछे छोड़ते हुए भागते नजर आते हैं. सिर्फ लड़के ही नहीं बल्कि भीड़ के अन्य लोग भी उनके साथ दौड़ रहे हैं. लड़कों को अपने साथ पकड़ने देने के लिए राहुल गांधी फिर धीमे हो जाते हैं. भीड़ में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी हैं.
जब रेस लगाई राहुल गांधी ने…#BharatJodoYatra pic.twitter.com/iJtd3fOcYW
— Congress (@INCIndia) October 30, 2022
राहुल ने किया डांडिया डांस…
इसके कुछ ही समय बाद, राहुल गांधी और जयराम रमेश कुछ लोगों के साथ डांडिया डांस में शामिल हुए. उन्हें डंडिया के साथ नाचते हुए देखा जा सकता है. राहुल का यह वीडियो आदिवासी नृत्य प्रदर्शन के एक दिन बाद सामने आया है.
”Remember to celebrate milestones as you prepare for the road ahead.”
– Nelson Mandela#BharatJodoYatra pic.twitter.com/ERQPUSHpV7— Congress (@INCIndia) October 30, 2022
बता दें भारत जोड़ो यात्रा के 50 दिन से ज्यादा पूरे हो चुके हैं. कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु को कवर करते हुए तेलंगाना में यात्रा चल रही है. जल्द ही यात्रा महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी नेता शरद पवार इस यात्रा की मेजबानी करेंगे.
Also Read: हर जिले में खुलेगा साइबर थाना, साइबर क्राइम पर लगेगी लगाम- CM योगी