काम करें, वरना जनता सबक सिखाएगी : महबूबा
जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर राज्य की नई मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने यहां सोमवार को अपने मंत्रियों की टीम में विभागों का बंटवारा किया और कहा कि ‘काम करें वरना जनता सबक सिखाएगी।
महबूबा ने राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में पद की शपथ लेने के बाद सोमवार रात अपनी पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों से कहा कि काम करें वरना लोग आपको सबक सिखाएंगे।
महबूबा यहां सोमवार को पद की शपथ लेने के तुरंत बाद प्रशासनिक कामकाज में जुट गईं। उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह(भाजपाई) को बिजली विकास, आवास एवं शहरी विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के अब्दुल रहमान भट्ट वीरी को सड़क एवं निर्माण और संसदीय मामलों का मंत्री बनाया गया है। हसीब द्राबू को वित्त, योजना एवं संस्कृति विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। पीडीपी के नईम अख्तर को शिक्षा विभाग का मंत्री बनाया गया है।
पीडीपी के सैयद बशारत अहमद बुखारी को राजस्व, राहत व पुनर्वास विभाग दिया गया है। भाजपा के बाली भगत को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सज्जाद लोन(पीपुल्स कांफ्रेंस) को सामाजिक कल्याण विभाग, चौधरी जुल्फिर (पीडीपी) को उपभोक्ता मामलों एवं सार्वजनिक वितरण, भाजपाई चौधरी लाल सिंह को वन, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण, अब्दुल गनी कोहली (भाजपा) को पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विभाग मिला है।
सामान्य प्रशासन, गृह, पर्यटन एवं किसी अन्य को न सौंपे गए विभाग महबूबा स्वयं देखेंगी।