Sony ने लॉन्च किये पानी की बोतल से बने Earbuds, मार्बल जैसा डिजाइन, जानें कीमत

0

जापान की दिग्गज टेक कंपनी सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स ने लिंक्सबड्स एस अर्थ ब्लू टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स को लॉन्च किया है. सोनी ने खासतौर पर इन्हें पानी की खराब बोतलों को रीसायकल करके बनाया है. लिंक्सबड्स एस अर्थ ब्लू टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स यूनिक मार्बल पैटर्न के साथ अर्थ ब्लू कलर में आते हैं. रीसायकल पानी की बोतल की बॉडी और केसिंग की बदौलत इसका डिजाइन मार्बल के जैसा है और इसकी बैटरी लाइफ भी काफी लंबी है. ये नई ईयरबड्स डुअल-डिवाइस पेयरिंग के लिए मल्टी-पॉइंट कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं.

Sony LinkBuds S Earth Blue Earbuds
Sony LinkBuds S Earth Blue Earbuds

लिंक्सबड्स एस अर्थ ब्लू, सोनी के रोड टू जीरो प्लान को सपोर्ट करता है. रोड टू जीरो पहल का उद्देश्य वर्ष 2050 तक कंपनी के पर्यावरणीय प्रभाव को समाप्त करना है. यहां जानिए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे…

Sony LinkBuds S Earth Blue Earbuds
Sony LinkBuds S Earth Blue Earbuds

डिजाइन और बैटरी लाइफ…

सोनी लिंक्सबड्स एस अर्थ इन-ईयर डिजाइन के साथ आता है जो कानों में अच्छी तरह फिट बैठता है. यह एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन, साउंड आइसोलेशन और एनवायरनमेंटल नॉइज कंट्रोल प्रदान करता है. इसमें एक बिल्ट-इन माइक्रोफोन और इसमें डॉल्बी एटमॉस और 360 स्पैटियल साउंड की सुविधा भी है. यह अधिक कवरेज और ऑडियो क्वालिटी के साथ ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी का सपोर्ट करता है.

Sony LinkBuds S Earth Blue Earbuds
Sony LinkBuds S Earth Blue Earbuds

सोनी लिंक्सबड्स एस की बैटरी लाइफ 6 घंटे है और चार्जिंग केस के साथ एडिशनल 14 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं. बैटरी को 2 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है, जबकि फास्ट चार्ज यूएसबी-सी के माध्यम से ये 5 मिनट के चार्ज के साथ 1 घंटे का प्लेबैक प्रदान करता है.

क्या है कीमत…

सोनी लिंक्सबड्स एस अर्थ ब्लू की कीमत $199.99 (करीब 16,500 रुपये) है और यह इसे इस महीने सीधे सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ ही अमेजन और अन्य अथॉराइज्ड रिटेलर से खरीदा जा सकेगा.

Sony LinkBuds S Earth Blue Earbuds
Sony LinkBuds S Earth Blue Earbuds

सोनी लिंक्सबड्स एस गूगल असिस्टेंट, अमेजन एलेक्सा और सिरी को सपोर्ट करता है. पैकेज में चार ईयर टिप साइज शामिल हैं- एक्स्ट्रा स्मॉल, स्मॉल, मीडियम और एक्स्ट्रा लार्ज. कंपनी इसके साथ 1 साल की वारंटी दे रही है.

Also Read: Redmi ने लॉन्च किया 70 इंच का जबर्दस्त 4K Smart TV टीवी, कमाल के है फीचर्स

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More