RBI ने 25 आधार अंकों की ब्याज दरों में कटौती की
देश के केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को प्रमुख ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की। शीर्ष बैंक ने यह कदम कमजोर मुद्रास्फीति और मांग में आई गिरावट को देखते हुए उठाया है।
जानें इस बैठक से पहले की कुछ अहम बातें…
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ब्याज दरों में कटौती करेगी या नही, इसका अनुमान लगाया जा रहा था, जिससे महंगाई के अनुमान में कटौती की जा सकती हैं। जिससे महंगाई दर में कमी होने से ब्याज दरों में भी कमी की गुंजाइश बन सकती है।
आरबीआई की बैठक
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की बुधवार को द्वैमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक में ब्याज दरों में कटौती होने की संभावना थी। इस संबंध में जारी बयान के मुताबिक, सात जून को वित्तीय वर्ष 2017 की दूसरी द्वैमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक में आरबीआई ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था।
जून महीने में खुदरा महंगाई दर 1.54 फीसदी के निचले स्तर पर रही है जबकि मई महीने का औद्योगिक उत्पादन आंकड़ा 1.7 फीसदी रहा है।
Also read : मेहनत के दम पर 5 हजार के बिजनेस को बना दिया 55 सौ करोड़ की कंपनी
ब्याज दरों में कटौती का आग्रह
उद्योग संगठन एसोचैम ने रविवार को आरबीआई से ब्याज दरों में कटौती करने का आग्रह किया था।
एसोचैम की ओर से जारी बयान के मुताबिक, “एसोचैम ने महंगाई दर के पांच वर्षो के निचले स्तर तक जाने और औद्योगिक उत्पादन में गिरावट का हवाला देकर आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को पत्र लिखा था। दो अगस्त को होने वाली बैठक में ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती के लिए कहा गया था।”
Also read : मशहूर हस्ती होने के अपने फायदे और नुकसान : दिशा पटानी
एक्सपर्ट्स का अनुमान
कोटक सिक्योरिटीज के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट-करेंसी एंड डेरिवेटिव्स अनिंद्य बनर्जी का कहना था कि आरबीआई बैठक में किसी तरह की ब्याज दरों की कटौती की उम्मीद नहीं है और आरबीआई का रवैया यथावत बना रह सकता है।
नोटबंदी से भारत की इकोनॉमी में जो मंदी आई थी अब उसके खत्म होने के संकेत मिलने शुरु हो गए हैं, ऐसे में आरबीआई को जल्दबाजी में रेटकटिंग करने की कोई जरूरत नहीं है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)