चुनावी समीकरण बदलने की तैयारी में बसपा, जानें मायावती का पूरा प्लान
यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर बसपा तैयारी में जुट गई है. पूरब से लेकर पश्चिम तक चुनावी समीकरण बदलने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है. हाल ही में सपा छोड़कर बसपा में शामिल होने वाले इमरान मसूद को मायावती ने अहम जिम्मेदारियां सौंपी हैं. मसूद को बसपा से मुस्लिमों को जोड़ने के लिए पश्चिमी यूपी के चारों प्रमुख मंडलों का प्रभारी बनाया गया है. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को बसपा से राजभर बिरादरी को जोड़ने के लिए पूर्वांचल के मंडलों की जिम्मेदारी मिली है.
इमरान मसूद को सहारनपुर, अलीगढ़, मेरठ और आगरा की जिम्मेदारी दी गई है. वह इन मंडलों में संगठन को मजबूत करने के साथ ही अपनी बिरादरी के वोट बैंक को पार्टी के साथ जोड़ने का काम करेंगे. उनके सहयोग के लिए अन्य लोगों को भी लगाया गया है. भीम राजभर वाराणसी व आजमगढ़ समेत पूर्वांचल के अन्य मंडलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
Also Read: सपाई से बसपाई हुए इमरान मसूद ने अखिलेश पर कसा तंज, मायावती ने किया स्वागत
मायावती ने पिछड़ा वर्ग से आने वाले भीम राजभर को यूपी का अध्यक्ष बनाया है. भीम राजभर ने विधानसभा चुनाव 2012 में बसपा के टिकट पर चुनाव बाहुबली मुख्तार अंसारी को कड़ी टक्कर दी थी. मायावती द्वारा भीम राजभर को जिम्मेदारी देने पीछे पूर्वांचल में बड़ा वोट बैंक खड़ा करना है. चुनावी समीकरण को साधने की तैयारी है.
गौरतलब है कि इमरान मसूद सहारनपुर में सबसे बड़े जनाधार वाले नेता हैं. मसूद सहारनपुर के साथ ही पश्चिमी यूपी का खासा चर्चित नाम भी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और वेस्ट यूपी के सियासी दिग्गज रहे मरहूम काजी रशीद मसूद की राजनीतिक विरासत को उनके भतीजे पूर्व विधायक इमरान मसूद संभाल रहे हैं. खासतौर पर मुस्लिम मतदाताओं पर उनकी खासी पकड़ है. इस बात का सबूत इमरान मसूद कई बार दे चुके हैं. 2007, 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव या 2014 व 2019 के लोकसभा चुनाव के परिणामों में साफ देखने को मिला है.
Also Read: कर्नाटक: फरियाद लेकर आई महिला को मंत्री ने जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल