अंतिम संस्कार से पहले परिवार ने पूरी की वैशाली ठक्कर की आखिरी इच्छा
मशहूर टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर का 16 अक्टूबर को अंतिम संस्कार किया गया है. वैशाली ने अपनी आखिरी इच्छा के बारे में परिजनों को काफी पहले बताया था. मगर, अब वो इस दुनिया में नहीं हैं, तो अंतिम संस्कार से पहले उनके परिजनों ने इस इच्छा को पूरा किया. बता दें 15 अक्टूबर को वैशाली का शव इंदौर स्थित उनके फ्लैट में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला था. इसके अलावा, पुलिस को वैशाली के घर से सुसाइड नोट भी मिला था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुसाइड नोट में वैशाली ने बिजनेसमैन राहुल नवलानी और उनकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए थे.
सुसाइड नोट में लिखी ये बातें…
पुलिस को मिले सुसाइड नोट में वैशाली ठक्कर ने लिखा ‘बेटी नहीं रहेंगी तो उससे जुड़ी परेशानियां भी नहीं रहेंगी. मैं छोड़ रही हूं मां. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं मां-पापा. अगर मैं एक बुरी बेटी थी तो मुझे माफ कर दीजिए. प्लीज राहुल और उसके परिवार को सजा दिलावाना. मुझे 2.5 साल से मेंटली टॉर्चर किया राहुल और दिशा ने. वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी. आपको मेरी कसम खुश रहना. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. मितेश से कहना कि मुझे माफ कर दे. आई क्विट.’
वैशाली ने किया ये नेक काम…
वैशाली ठक्कर को अपनी आंखो से बहुत प्यार था और वह अपनी आंखें दान करना चाहती थीं. वैशाली अपनी ये इच्छा हमेशा अपनी मां से बताया करती थीं. मगर, 30 वर्ष की उम्र में जब वैशाली की मौत हुई तो उनके परिजनों ने अंतिम संस्कार से पहले उनकी आखिरी इच्छा भी पूरी कर दी. वैशाली की आंखें जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को दान कर दी गई, जिससे कोई जरूरतमंद इस दुनिया को देख सके. ये जानकारी वैशाली ठक्कर की चचेरी बहन ने इंडिया टुडे को दी.
बता दें 20 अक्टूबर को वैशाली ठक्कर की शादी होने वाली थी. एनआरआई से शादी कर विदेश में बसने की उनकी योजना थी. घर पर शादी की तैयारियां चल रही थी. मगर, वैशाली की मौत के बाद शादी की सारी खुशियां मातम में बदल गईं.
टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत वर्ष 2015 में टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी. इस शो में उन्होंने संजना का रोल प्ले किया था. इसके बाद वैशाली ‘ये है आशिकी’ शो में भी नजर आई थीं. वैशाली ‘ससुराल सिमर का’ शो में अपने किरदार अंजलि भारद्वाज के लिए जानी जाती थीं. इस शो से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी.
Also Raed: फांसी के फंदे से लटकता मिला TV एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर का शव, सुसाइड नोट बरामद