फांसी के फंदे से लटकता मिला TV एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर का शव, सुसाइड नोट बरामद
टेलीविजन जगत के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. खबर ये है कि मशहूर टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने यह जानकारी दी. वैशाली का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिलने के बाद तेजाजी नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. पुलिस को वैशाली के घर से सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वैशाली की मौत ने उनके चाहने वालों को सन्न कर दिया है.
वैशाली करीब एक साल से मध्य प्रदेश के इंदौर में रह रही थीं, बताया जा रहा है कि वहीं पर उन्होंने सुसाइड किया है. वैशाली मूल रूप से उज्जैन शहर के महिदपुर की रहने वाली थीं. वैशाली की मौत के बाद जो सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया है, उसमें क्या लिखा गया है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.
टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर कई पॉपुलर शोज में काम कर चुकी हैं. वैशाली ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत वर्ष 2015 में टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी. इस शो में उन्होंने संजना का रोल प्ले किया था. इसके बाद वैशाली ‘ये है आशिकी’ शो में भी नजर आई थीं. वैशाली ‘ससुराल सिमर का’ शो में अपने किरदार अंजलि भारद्वाज के लिए जानी जाती थीं. इस शो से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी.
इसके अलावा वैशाली ने सुपर सिस्टर्स में शिवानी शर्मा, मनमोहिनी सीजन 2 में अनन्या मिश्रा और विष या अमृत में नेत्रा सिंह राठौड़ का किरदार निभाकर शानदार काम किया था. वैशाली को आखिरी बार टीवी शो ‘रक्षाबंधन’ में देखा गया था. वैशाली को बिग बॉस के 11वें सीजन में देखा गया था.
अप्रैल, 2021 में वैशाली ने अपनी रोका सेरेमनी का वीडियो शेयर करके फैंस को गुड न्यूज दी थी. वैशाली की सगाई परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में हुई थी.
हालांकि, सगाई के एक महीने बाद ही वैशाली ने अपनी सगाई तोड़ दी थी और कहा था कि वो अब अपने मंगेतर से शादी नहीं करेंगी. शादी कैंसिल करने के बाद वैशाली ने अपने रोका सेरेमनी का वीडियो भी सोशल मीडिया हैंडल से डिलीट कर दिया था.
Also Read: ईरान में चल रहे हिजाब के विरोध में उतरी ये एक्ट्रेस, शेयर किया न्यूड वीडियो