हिमाचल विधानसभा चुनाव: एक चरण में वोटिंग, आचार संहिता लागू, सीमाएं होंगी सील

0

हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. बीते शुक्रवार को चुनाव आयोग ने नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से चुनाव की तारीखों की घोषणा भी कर दी है. हिमाचल प्रदेश में इस बार भी चुनाव एक चरण में ही पूर्ण होंगे. 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. इसके साथ ही, हिमाचल में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. जिसके तत्काल बाद से सरकारी घोषणाओं और नई भर्तियों पर भी रोक लगा दी गई है. विधानसभा चुनाव की अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी होगी. चुनाव लड़ने के लिए 25 अक्टूबर से नामांकन पत्र भरे जाएंगे. इनकी छंटनी 27 अक्टूबर को होगी, जबकि 29 अक्टूबर को नाम वापस ले सकेंगे.

चुनाव में मतदाताओं की संख्या 55 लाख से ज्यादा…

दरअसल, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा के चुनाव एक साथ होते थे. लेकिन, इस बार चुनाव आयोग ने अभी तक गुजरात में तारीख का ऐलान नहीं किया है. वहीं, हिमाचल में विधानसभा की 68 में से 17 सीटें अनुसूचित जाति और 3 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व रहेंगी. इस बार हिमाचल में कुल मतदाताओं की संख्या 55,74,793 है. इनमें 55,07,261 सामान्य, 67,532 सर्विस वोटर मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. पुरुष वोटर की संख्या 28,46,201 और महिला वोटर की संख्या 27,28,555 हैं. 18 वर्ष से ज्यादा की उम्र वाले वोटर की संख्या 43,173, दिव्यांग वोटर की संख्या 56,001, थर्ड जेंडर वोटर की संख्या 37, 80 वर्ष से ज्यादा की उम्र वाले वोटर की संख्या 1.22 लाख और 100 वर्ष से ज्यादा की उम्र वाले वोटर की संख्या 1,184 है.

इस बार मतदान केंद्र की संख्या ज्यादा…

हिमाचल में कुल 7,881 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जो पिछली बार से 360 ज्यादा हैं. पिछले चुनाव में मतदान केंद्र की संख्या 7,521 थी. एक मतदान केंद्र में 1,500 से अधिक मतदाता नहीं होंगे. 646 मतदान केंद्र शहरी और शेष 92 फीसदी ग्रामीण इलाकों में हैं. लाहौल का टशीगंग मतदान केंद्र 15,256 फीट की ऊंचाई पर है. यहां कुल मतदाता 55 हैं. सुलह में सबसे ज्यादा 1,04,486 वोटर हैं. चंबा के भरमौर का चस्क भटौरी मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए 14 किमी पैदल चलना होगा और यहां कुल 93 वोटर हैं. दुर्गम क्षेत्रों में ईवीएम पहुंचाने को पहली बार विशेष बैग उपलब्ध कराए हैं. सबसे कम 24,744 वोटर वाला विधानसभा क्षेत्र लाहौल और स्पीति है. किन्नौर के बूथ में सिर्फ 16 वोटर हैं. धर्मशाला के सिद्धवाड़ी में सबसे ज्यादा 1,494 मतदाता हैं.

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 20 मतदान केंद्र…

हिमाचल में 10-12 हजार फीट की ऊंचाई में कुल 65 मतदान केंद्र हैं, जबकि 12 हजार फीट से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 20 मतदान केंद्र हैं. चिंतपूर्णी विस क्षेत्र का धुसाड़ा-2 मतदान केंद्र सबसे कम ऊंचाई 300 फीट पर है, यहां कुल मतदाता 894 हैं. 100 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष मतदाता 417 और महिलाएं 767 हैं. बता दें देश के प्रथम मतदाता श्याम सरण नेगी 105 साल के हैं.

सीमाएं होंगी सील…

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने धर्मशाला में बैठक कर पुलिस अधिकारियों निर्देश देते हुए कहा

‘प्रदेश के साथ लगती लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, यूपी और उत्तराखंड की सीमाओं को पूरी तरह सील किया जाएगा. इस दौरान असामाजिक तत्वों की आवाजाही और नकदी, शराब, नशीली दवाओं आदि के हिमाचल में प्रवेश रोकने के लिए प्रत्येक बैरियर/प्रवेश द्वारों पर निगरानी को बढ़ाया जाए.’

बता दें डीजीपी 16 अक्टूबर को धर्मशाला में प्रस्तावित पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाए जाएंगे.

Also Read: चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस, गुजरात-हिमाचल में चुनाव की तारीखों का ऐलान आज!

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More