काशी देव दिवाली: 8 गुना ज्यादा रेट में बुक हो रहीं 5 हजार वाली छोटी नावें, जानें मामला

0

कोरोना वायरस महामारी के बाद से बाबा विश्वनाथ के शहर बनारस में देव दिवाली काफी ज्यादा फीकी पड़ गई थी। वहीं, कोविड के लगभग खत्म होने के बाद से काशी में पर्यटकों का आंकड़ा तकरीबन 11 लाख पार करने के आसार हैं। जानकारी के मुताबिक, इस बार छोटी नावों का रेट 8 गुना ज्यादा बढ़ने वाला है, जिससे पर्यटकों की जेब पर काफी असर पड़ सकता है।

मांझी समाज के प्रदीप मांझी और वीरेंद्र निषाद ने बताया कि बड़े बजड़ों की बुकिंग 2 लाख में रुपए जबकि छोटी नावों की बुकिंग 30 से 40 हजार रुपए में हो रही है।

काशी के प्रसिद्ध घाटों पर अद्भुत दिखने वाली देव दिवाली का आकर्षण दुनिया भर के लोगों का मन मोह लेता है। इसी वजह से देव दिवाली के इतने दिन पहले से ही नाव और बजड़ों की बुकिंग लगभग फुल होने की कगार पर आ चुकी है। बड़े आकार के बजड़ों की बुकिंग लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये में हुई है लोगो की बुकिंग का आलम इस कदर बढ़ चुका ही की नावों की बुकिंग कराना मुश्किल हो गया है और अगर बुकिंग हो भीं रही है तो अच्छे खासे रेट पर हो रही है। आमतौर पर 5 हजार रुपये में बुक होने वाली छोटी नावें अब 8 गुना ज्यादा 40 हजार रुपये में बुक हो रहीं हैं।

अगले महीने यानि कि नवंबर की 7 तारीख को काशी में देव दीपावली भव्य तरीके से मनाई जाएगी। माना जा रहा है की देव दिवाली के त्यौहार के दिन घाटों पर भीड़ के सारे पुराने रिकॉर्ड टूट जाएंगे।

कोरोना के चलते बीते आयोजन में कई लोगों ने अंतिम समय में बुकिंग कैंसिल करा ली थी। मगर, इस बार देव दीवाली पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई जाने वाली है।

उधर, पर्यटन विभाग भी समितियों के साथ मिलकर देव दीवाली की तैयारी कर रहा है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More