लॉन्च होने से पहले इंडियन टीम की नई जर्सी का वीडियो वायरल, जानिए इस टी20 वर्ल्ड कप में कैसा रहेगा रंग

0

अगले महीने यानि की अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप का शुभारंभ होने जा रहा है. जिसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होगा. इस बार भारतीय क्रिकेट टीम एक अलग अंदाज में नजर आने वाली है. दरअसल, भारतीय टीम अपनी नई जर्सी में नजर आने वाली है. इसकी घोषणा भारतीय टीम की ऑफिशियल किट स्पॉन्सर ‘एमपीएल स्पोर्ट्स’ ने मंगलवार को कर दी है. साथ ही, इसका वीडियो भी शेयर किया है. हालांकि, जर्सी अभी आधिकारिक रूप से लॉन्च नहीं हुई है.

दरअसल, एमपीएल स्पोर्ट्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या नई जर्सी में दिख रहे हैं. वीडियो में रोहित शर्मा कह रहे हैं ‘प्रशंसक के रूप में आप हमें वह क्रिकेटर बनाते हैं जो हम हैं.’ श्रेयस अय्यर कह रहे हैं ‘खेल समान नहीं है जब आप लोग हमें उत्साहित करते हैं.’

वहीं, एमपीएल स्पोर्ट्स ने ट्वीट में कैप्शन लिखा ‘आप लोगों का उत्साहवर्धन किए बिना खेल वास्तव में एक जैसा नहीं है! साथ में टीम इंडिया के अपने फैंस मोमेंट्स को साझा कीजिए.’

वीडियो में रोहित और हार्दिक ट्रैक सूट के अंदर जर्सी पहने हुए हैं जोकि लाइट ब्लू लग रही है. जर्सी का कलर रंग निश्चित रूप से पिछली जर्सी से हटकर होगा, जो गहरी नीले रंग की थी. एमपीएल का 2020 में किट स्पॉन्सर बनने के बाद से यह तीसरी भारतीय जर्सी होगी. मौजूदा समय में भारतीय टीम जो जर्सी पहनती है वह नेवी ब्लू है. लेकिन, एमपीएल द्वारा किये गए ट्वीट से लगता है कि इस बार भारतीय टीम की जर्सी का रंग हल्का नीला रहने वाला है. ऐसे में हर किसी की नज़र इसी पर है कि भारत की टी20 वर्ल्ड कप जर्सी में क्या खास होने वाला है.

बता दें टी20 विश्व कप 2022 के लिए श्रेयस अय्यर को स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया है. चयन समिति ने इस टूर्नामेंट के लिए सोमवार को ही अपनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More