किंग चार्ल्स III बने ब्रिटेन के नये महाराज, पहली बार टेलीविजन पर हुआ समारोह का प्रसारण
शनिवार को ‘एक्सेशन काउंसिल’ के एक ऐतिहासिक समारोह में किंग चार्ल्स III को ब्रिटेन का नया महाराज घोषित कर दिया गया. इस पूरे समारोह का प्रसारण पहली बार टेलीविजन पर किया गया. किंग चार्ल्स III की मां और क्वीन एलिजाबेथ II का बीते गुरुवार को निधन हो गया था. उनके जाने के बाद 73 वर्षीय पूर्व प्रिंस ऑफ वेल्स की ताजपोशी की गई है. इसे लेकर लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में ताजपोशी की औपचारिक घोषणा करने और उनके शपथ ग्रहण के लिए शनिवार का समारोह आयोजित किया गया.
इस समारोह में किंग चार्ल्स की ताजपोशी करते हुए घोषणा की गई ‘प्रिंस चार्ल्स फिलिप आर्थर जॉर्ज अब, हमारी सुखद स्मृति की महारानी की मृत्यु के बाद, हमारे राजा चार्ल्स III बन गए हैं. गॉड सेव द किंग!’ वहीं, इस दौरान अपने संबोधन में किंग चार्ल्स ने कहा कि उन्हें बतौर ब्रिटेन के महाराज अपने कर्तव्यों की पूरी समझ है.
किंग चार्ल्स III ने अपने संबोधन में अपनी मां महारानी एलिजाबेथ को याद करते हुए कहा
‘पूरी दुनिया मेरे साथ उस अपूरणीय क्षति के लिए सहानुभूति रखती है, जिसे हम सभी ने झेला है. मेरी मां ने आजीवन प्रेम और निस्वार्थ सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया. उनका शासनकाल, समर्पण और निष्ठा में बेमिसाल था.’
किंग चार्ल्स III अपनी पत्नी, क्वीन कॉन्सर्ट कैमिला और अपने बेटे व उत्तराधिकारी प्रिंस विलियम के साथ समारोह में शरीक हुए. प्रिंस विलियम को नया प्रिंस ऑफ वेल्स बनाया गया है.