राजू श्रीवास्तव की हालत में उतार-चढ़ाव जारी, यूपी सरकार ने रेजिडेंट कमिश्नर को सौंपी देखभाल की जिम्मेदारी
टेलीविजन के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एम्स अस्पताल में एडमिट हैं. बीते कुछ दिनों से राजू की हालत में उतार-चढ़ाव जारी है. हालांकि, अब राजू की सेहत में सुधार हो रहा है. तीसरे दिन उन्हें बुखार से पूरी तरह आराम मिल गया है. राजू की देखरेख के लिए यूपी सरकार ने रेजिडेंट कमिश्नर को जिम्मेदारी सौंपी गई है. ये जानकारी उनके बड़े भाई ने दी है.
राजू के भाई ने बताया था कि शनिवार को आईसीयू में उनकी बेटी अंतरा गईं थी. बुखार आने के बाद आईसीयू में सिर्फ उनकी पत्नी शिखा को ही एंट्री दी जा रही थी. डॉक्टर्स ने अभी वेंटिलेटर हटाने से मना कर दिया है.
Also Read: Video: ‘राजू श्रीवास्तव ठीक हैं…’ दोस्त सुनील पाल ने निधन की अफवाहों का किया खंडन
बता दें 10 अगस्त को हार्ट अटैक आने के बाद राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. तब से आईसीयू में उनका इलाज हो रहा है. इससे पहले 14 अगस्त को राजू को फीवर आया था. अस्पताल में भर्ती हुए राजू को 23 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी भी उनकी हालत में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. पिछले दिनों उनको इंफेक्शन की वजह से बुखार हो गया था, जिसके बाद राजू के परिवार वाले और फैंस काफी चिंतित हो गए थे. तीसरे दिन उन्हें बुखार से पूरी तरह आराम मिल गया है.
वहीं, राजू श्रीवास्तव के दोस्त और कॉमेडियन सुनील पाल ने सोशल मीडिया पर उनके साथ बनाया हुआ एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे खुद ‘जिंदगी की यही रीत है, हार के बाद ही जीत है…’ गाना गाते दिख रहे हैं.
#Music masti with #RajuShrivastav ji ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/Ba0Z3bEWuM
— Sunil Pal Comedian (@iSunilPal) September 3, 2022
राजू श्रीवास्तव के भाई ने बताया कि डॉक्टर्स कह रहे हैं कि उनकी रिकवरी बेहद स्लो है. उन्हें होश में आने में अभी समय लग सकता है. राजू की फेमिली सोशल मीडिया के जरिए उनके फैंस को लगातार स्वास्थ्य संबंधी अपडेट दे रही है.
Also Read: आईसीयू में घुसकर अनजान शख्स ने राजू श्रीवास्तव के साथ की ये हरकत, बढ़ाई गई हॉस्पिटल की सिक्योरिटी