नोएडा: तेज धमाके से ध्वस्त हुआ ट्विन टावर, CEO रितु माहेश्वरी ने कहा- 1 घंटे बाद पता चलेगी बेहतर स्थिति

0

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नोएडा के सेक्टर-93 स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के 32 मंजिला ट्विन टावरों को आज (रविवार) 02:30 बजे ढहा दिया गया. महज 8 सेकेंड के अंदर ही नोएडा का ट्विन टावर धराशाई हो गया. 32 और 29 मंजिला दोनों इमारतें पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गईं हैं. टावर में जैसे ही ब्लास्ट शुरू हुए, धुएं का गुबार उठना शुरू हो गया. कई किलोमीटर दूर तक लोगों ने इस धुएं के गुबार को देखा. आसपास के 50 से ज्यादा इमारतें पूरी तरह से धूल से पट गईं.

हालांकि, धमाका किए जाने से पहले वहां आसपास के लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वहां से हटा दिया गया था. ट्विन टावर भारत में अब तक ध्वस्त की गई सबसे ऊंची इमारत रहीं. लगभग 100 मीटर ऊंचे टावर को चंद सेकेंड में ध्वस्त कर दिया गया. ट्विन टावर के ध्वस्त होते ही वहां के लोगों ने तालियां बजाकर ख़ुशी मनाई.

वहीं, नोएडा की सीईओ ने रितु माहेश्वरी ने बताया है कि लोग शाम के बाद ही अपने घर वापस जा सकेंगे. मीडिया से बातचीत में रितु माहेश्वरी ने कहा

‘थोड़ा सा मलबा रोड की साइड और एटीएस की तरफ गया है. जैसे ही अंदर से क्लीयरन्स आएगी, तभी आपको कुछ बता पाएंगे. 06:30 बजे के बाद वहां के रेसिडेंट वालों को घर जाने मिलेगा. बाकी एक घंटे बाद बेहतर स्थिति पता चलेगी.’

बता दें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-93 ए में सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट हाउसिंग सोसाइटी के अंदर साल 2009 से ही 32 मंजिला ‘एपेक्स’ और 29 मंजिला ‘सियान’ टावर निर्माणाधीन थे. अवैध रूप से बनाए गए इन ट्विन टावर को धराशायी करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के एक साल बाद यह कार्रवाई की गई है. दिल्ली की प्रतिष्ठित कुतुब मीनार (73 मीटर) से ऊंचे इन टावर को ‘वाटरफॉल इम्प्लोजन’ तकनीक की मदद से गिराया गया.

Also Read: नोएडा सुपरटेक ट्विन टावर्स: मंजिल दर मंजिल खड़ी हुई बिल्डिंग, भ्रष्टाचार के बाद शुरू हुई ढहाने की कहानी, कौन है टावर का मालिक? जानें स्टोरी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More