यूपी: नदी में गिरी किसानों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली, CM योगी ने दिए हर संभव मदद के निर्देश
यूपी के हरदोई में शनिवार को किसानों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर गर्रा नदी में गिर गई. इसमें करीब 25 से 30 लोग सवार थे. 10 से 12 लोगों ने तैरकर जान बचाई. बाकी लापता लोगों की तलाश की जा रही है. इस घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाने और दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराये जाने के निर्देश दिए हैं.
पूरा मामला हरदोई के थाना पाली के बेगराजपुर गांव का है. यहां के रहने वाले कुछ किसान अपना खीरा बेचने कस्बा पाली गए थे. किसान खीरा बेचकर वापस लौट रहे थे. तभी गांव के अन्य लोग कस्बे में मिलते गए और ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होते गए. पाली-शाहाबाद रोड पर स्थित अपने गांव बेगराजपुर वापस आने के लिए सभी कस्बा पाली से एक साथ निकले थे. तभी पाली कस्बे के बाहर गर्रा नदी के पुल पर ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित हो गई और पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रैक्टर-ट्राली में 25 से 30 लोग सवार थे. इस दौरान करीब 10 से 12 लोगों ने नदी में तैर कर अपनी जान बचाई, जबकि ट्रैक्टर-ट्राली में सवार शेष लोग अभी भी लापता हैं. इनकी तलाश की जा रही है. मौके पर प्रशासनिक अफसर और पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. गोताखोर लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
इस घटना को लेकर सीएम योगी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा जनपद हरदोई में ट्रैक्टर-ट्रॉली के नदी में गिरने की दुर्घटना अत्यंत दुःखद है. अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य संचालित करने तथा प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.
जनपद हरदोई में ट्रैक्टर-ट्रॉली के नदी में गिरने की दुर्घटना अत्यंत दुःखद है।
अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य संचालित करने तथा प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 27, 2022